बी साई प्रणीत का जीवन परिचय | B Sai Praneeth Biography in hindi

Social Share

बी साई प्रणीत का जीवन परिचय , बैडमिंटन खिलाड़ी , उम्र , जन्म , परिवार , पत्नी, कद ,पदक, वर्ल्ड रैंकिंग [Indian Badminton Player B Sai Praneeth Biography] (Age, Birth, Family, Wife, Height ,Medal, World Ranking)

बी साई प्रणीत (B Sai Praneeth) भारत के एक बेहतरीन बैडमिंटन खिलाड़ी है। वह दाएं हाथ से बैडमिंटन खेलते हैं और वर्तमान में गोपीचंद अकादमी हैदराबाद में प्रशिक्षण भी ले रहे हैं। वर्ष 1983 में भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण के बाद प्रणीत ने 2019 में विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में 36 साल बाद कांस्य पदक जीता था। वर्तमान में किदांबी श्रीकांत साईं परिणित के बाद ऐसे तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने हाल ही में विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत के लिए पदक जीता है।

बी साई प्रणीत का जीवन परिचय

नाम (Name )बी साई प्रणीत (B Sai Praneeth)
पूरा नाम (Full Name )भमिदिपति साई प्रणीत
(Bhamidipati Sai Praneeth)
जन्म (Born)10 अगस्त 1992
जन्म स्थान (Birth Place)पलाकोल्लू , आंध्र प्रदेश
वर्तमानहैदराबाद (तेलंगाना)
गृहनगर (Hometown)पलाकोल्लू
उम्र (Age)29 वर्ष
पिता (Father’s Name)शेषाद्री दीक्षितुलु
माता (Mother’s Name)माधवी लता
भाई (Brother)साई प्रवीण (Sai Praveen)
पेशा (Professionभारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी
हाइट (Hieght)5 फीट 9 इंच
वजन (Weight)68 kg
अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू2008
Highest Rank10वी (12 नवंबर 2019)
वर्तमान रैंक18
शिक्षा (Education)
कोच (Coach)पुलेला गोपीचंद
वैवाहिक स्थितिविवाहित
विवाह तिथि8 दिसंबर 2019
पत्नी(Wife)श्वेता जयंती (Swetha Jayanthi)
धर्महिन्दू
राष्ट्रीयताभारतीय
इंस्टाग्रामClick here

बी साई प्रणीत का जन्म एवं परिवार (B Sai Praneeth ,Birth, Faimly)

प्रणीत का जन्म 10 अगस्त 1992 को पलाकोल्लू (आंध्र प्रदेश ) में हुआ था। वर्तमान में वे हैदराबाद में रहते हैं। इनके पिता का नाम शेषाद्री दीक्षितुलु और माता का नाम माधवी लता है। प्रणीत के एक भाई भी है जिनका नाम साईं प्रवीण है । इनका विवाह साल 2019 में श्वेता जयंती के साथ हुआ था।

करियर

साई प्रणीत ने वर्ष 2010 में हुए विश्व बैडमिंटन जूनियर चैंपियनशिप में पुरुष सिंगल प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीता था ।2013 में थाईलैंड ओपन ग्रां पी गोल्ड टूर्नामेंट में मलेशिया के मोहम्मद हफीज हाशिम को हराया था। साल 2016 में साईं ने ऑल इंग्लैंड सुपर सीरीज प्रीमियर में मलेशिया के दूसरे वरीयता प्राप्त ली चोंग वेई को पहले दौर में सीधे सेटों से हराया था।

साल 2016 में ही उन्होंने पुरुष एकल वर्ग में कनाडा ओपन ग्रा प्री जीतने में कामयाबी हासिल की। कैलगरी(कनाडा ) में हुए फाइनल मुकाबले में साईं प्रणीत ने दक्षिण कोरिया के ली ह्यून-इल को हराकर अपने करियर की पहली ग्रैंड प्रिक्स ट्रॉफी जीती थी।

वर्ष 2019 में स्विट्जरलैंड के बासेल में हुई विश्व चैंपियनशिप में प्रणीत ने कांस्य पदक जीता।

पदक (Medal) / उपलब्धियां
वर्षप्रतियोगिताप्रतिस्पर्धापदक
2010विश्व जूनियर चैंपियनशिप (ग्वाडलजारा)Boys’ singlesकांस्य
2016दक्षिण एशियाई खेल (गुवाहाटी शिलांग)पुरुष टीमस्वर्ण
2016एशिया टीम चैंपियनशिप (मनीला)पुरुष टीमकांस्य
2019विश्व चैंपियनशिप (बासेल , स्विट्जरलैंड )पुरुष एकलकांस्य
2020एशिया टीम चैंपियनशिपपुरुष टीमकांस्य
पुरस्कार / Awards
  • अर्जुन पुरस्कार – 2019

बी साई प्रणीत Wife

b sai praneeth wife swetha jyanti

साई प्रणीत का विवाह 8 दिसंबर 2019 को श्वेता जयंती के साथ हुआ था।

FAQ :

Q : बी साई प्रणीत कौन सा खेल खेलते हैं ?

Ans : बैडमिंटन

Q : बी साई प्रणीत की पत्नी का नाम क्या है ?

Ans : श्वेता जयंती

Q : बी साई प्रणीत की उम्र कितनी है ?

Ans : 29 वर्ष

Q : बी साई प्रणीत की हाइट कितनी है ?

Ans : 5 फीट 9 इंच

अन्य पोस्ट पढ़े :


Social Share

Leave a Comment

IPL : 2023 रिंकू सिंह ने अपनी बैटिंग से जीता सबका दिल WPL का पहला अर्धशतक बनाया हरमनप्रीत ने अमरजीत की चमकी किस्मत सोनू सूद ने बुलाया मुंबई अश्विन बने भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज भारत की धाकड़ गेंदबाज है रेणुका ठाकुर WPL 2023 : भारतीय महिला क्रिकेटरों पर लगी करोड़ों की बोली T20 में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज की लिस्ट शुभमन गिल ने लगाया शानदार शतक