प्रिया मलिक का जीवन परिचय, रेसलर, जन्म, जन्मस्थान, उम्र, हाइट, परिवार, नेटवर्थ | Priya Malik Biography In Hindi

Social Share

प्रिया मलिक का जीवन परिचय, रेसलर, जन्म, जन्मस्थान, उम्र, हाइट, परिवार, नेटवर्थ, मेडल, करियर, मैरिड, टोक्यो ऑलम्पिक, इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर [Priya Malik Biography In Hindi] (Wrestler, Birth, Birthplace, Age, Height, Family, Net Worth, Medal, Career, Married, Tokyo Olympics, Instagram, Facebook, Twitter)

प्रिया मलिक एक भारतीय महिला रेसलर (कुश्ती ,पहलवान) है। जो हरियाणा की रहने वाली है। इन्होंने 24 जुलाई 2021 को हंगरी के बुडापेस्ट में विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया है। यह कारनामा इन्होंने 73 किलोग्राम भार वर्ग में जीतकर किया है, इसलिए देश को उन पर गर्व है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री संदीप सिंह ने इन्हें जीत की बहुत बधाइयां दी हैं। इन्होंने बेलारूस की पहलवान को 5-0 से हराकर यह मैडल हासिल किया है।

प्रिया मलिक का जीवन परिचय

(Priya Malik Biography In Hindi)

नाम (Name)प्रिया मलिक (Priya Malik)
निक नेम (Nick Name)प्रिया
जन्म (Birth)14 नवंबर 2000
उम्र (Age)22 वर्ष
जन्म स्थान (Birth Place)जिला-जिंद (हरियाणा)
पेशा (Profession)कुश्ती (रेसलिंग)
शिक्षा (Education)चौधरी भरत सिंह मेमोरियल खेल स्कूल से पहलवानी सीखी
और उन्होंने स्नातक भी किया है।
कोच (Coach)अंशु मलिक
लंबाई (Height)163 cm
वजन (Weight)62 kg
वैवाहिक स्थिति (Married Status) अविवाहित
मेडल (Medal)स्वर्ण पदक (वर्ल्ड कैडेट चैंपियनशिप)
धर्म (Religion)हिंदू
नागरिकता (Nationality)भारतीय

प्रिया मलिक का परिवार (Priya Malik Family)

पिता (Father’s Name)जय भगवान निडानी (सेवानिवृत्त आर्मी ऑफिसर)
माता (Mother’s Name)ज्ञात नहीं
भाई (Brother)जगदीश
बहन (Sister)ज्ञात नहीं

प्रिया मलिक का जन्म, परिवार, शिक्षा

प्रिया मलिक का जन्म 14 नवंबर 2000 को हरियाणा के जींद जिले में हुआ था।

इनके पिता का नाम जय भगवान निडानी है, जो आर्मी ऑफिसर से सेवानिवृत्त हैं। इनके भाई का नाम जगदीश है।

इनकी प्रारंभिक शिक्षा चौधरी भरत सिंह मेमोरियल खेल स्कूल से पूरी हुई और वहीं से इन्होंने रेसलिंग की ट्रेनिंग भी ली और स्नातक भी किया। इनकी कोच अंशु मलिक ने इन्हे रेसलिंग की ट्रेनिंग दी। कुश्ती के क्षेत्र में नाम रोशन करने वाली प्रिया मलिक के नाम के पीछे उनके कोच का बड़ा हाथ है।

प्रिया मलिक का करियर

प्रिया ने 2019 में खेलो इंडिया मिशन के तहत गोल्ड मेडल हासिल कर अपने क्षमता का परिचय दिया।

प्रिया मलिक ने साल 2020 में हुए राष्ट्रीय स्कूल खेलों में स्वर्ण जीता है. प्रिया मलिक ने साल 2020 में ही पटना में हुई राष्ट्रीय कैडेट कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता.प्रिया मलिक अब तक कई प्रतियोगिताओ में मेडल जीत चुकी है.प्रिया मलिक ने 24 जुलाई 2021 को हंगरी के बूडापेस्ट में विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता.प्रिया मलिक का अगला लक्ष्य ओलिंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करना है.

कोरोना महामारी के चलते एक साल देर से शुरू हुआ टोक्यो ओलंपिक में कई देशों के खिलाड़ी पदक जीतने के लिए अपनी जी जान लगाने को तैयार है। ओलपिंक के बीच हंगरी के बुडापेस्ट में 24 जुलाई 2021 को कुछ ऐसा ही कारनामा हुआ जिसे सुनकर पूरा देश खुशियों से झूम उठा।

24 जुलाई को प्रिया मलिक ने विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन कर दिया। उनके इस जीत से खुश होकर देश के हर कोने-कोने से बधाइयाँ देने का तांता लग गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके इस सफलता पर बधाई दी।

प्रिया मलिक नेटवर्थ

प्रिया मलिक की नेटवर्थ 1-2 करोड़ के लगभग है।

प्रिया मलिक टोक्यो ऑलम्पिक 2021

प्रिया मलिक ने टोक्यो ओलंपिक 2021 में पार्टिसिपेट नहीं किया था।

प्रिया मलिक की उपलब्धियां (Priya Malik Career/Achievements)

2019खेलो इंडिया में गोल्ड मेडल जीता
201917वी स्कूल गेम्स, दिल्ली में गोल्ड मेडल जीता।
2020राष्ट्रीय स्कूल खेलों में गोल्ड मेडल जीता
2020पटना में राष्ट्रीय कैडेट कुश्ती में गोल्ड मैडल जीता
2021हंगरी के बुडापेस्ट में विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में बेलारूस की खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मेडल जीता

प्रिया मलिक सोशल मीडिया अकाउंट

Facebook
Instagram
Twitter

FAQ :

Q : प्रिया मलिक कौन है ?

Ans : प्रिया मलिक एक भारतीय रेसलर (कुश्ती पहलवान) है।

Q : प्रिया मलिक की उम्र कितनी है ?

Ans : 22 वर्ष

q : प्रिया मालिक के हस्बैंड का नाम क्या है ?

Ans : इनका अभी विवाह नहीं हुआ है।

अन्य पोस्ट पढ़ें :

1- स्नेह राणा का जीवन परिचय

2- एकता बिष्ट का जीवन परिच

3- साईखोम मीराबाई चानू का जीवन परिचय


Social Share

1 thought on “प्रिया मलिक का जीवन परिचय, रेसलर, जन्म, जन्मस्थान, उम्र, हाइट, परिवार, नेटवर्थ | Priya Malik Biography In Hindi”

Leave a Comment

IPL : 2023 रिंकू सिंह ने अपनी बैटिंग से जीता सबका दिल WPL का पहला अर्धशतक बनाया हरमनप्रीत ने अमरजीत की चमकी किस्मत सोनू सूद ने बुलाया मुंबई अश्विन बने भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज भारत की धाकड़ गेंदबाज है रेणुका ठाकुर WPL 2023 : भारतीय महिला क्रिकेटरों पर लगी करोड़ों की बोली T20 में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज की लिस्ट शुभमन गिल ने लगाया शानदार शतक