पुष्कर सिंह धामी का जीवन परिचय, मुख्यमंत्री उत्तराखंड, उम्र, पत्नी, परिवार |Pushkar Singh Dhami Biography

Social Share

पुष्कर सिंह धामी का जीवन परिचय, मुख्यमंत्री उत्तराखंड, उम्र, पत्नी, जाति, परिवार, बच्चे, विधानसभा सीट, नेटवर्थ [Pushkar Singh Dhami Biography] (Chief Minister Uttarakhand, Age, Wife, Caste, Faimly, Children, Assembly seat, Networth)

पुष्कर सिंह धामी एक राजनीतिज्ञ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री है। सरल स्वभाव के धामी मूल रूप से पिथौरागढ़ के कनालीछीना के रहने वाले है। विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद उन्हें पुनः उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाया जा रहा है, अपनी विधानसभा सीट से चुनाव हारने के बाद भी पार्टी ने उन पर भरोसा जताया हैं और अब वे उत्तराखंड के 12 वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।

आपको बता दें कि पिछले वर्ष 4 जुलाई को तीरथ सिंह रावत के स्थान पर उन्होंने उत्तराखंड के 11 वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। और उत्तराखंड के सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री बने थे ।

Screenshot 20220606 092553 011
pushkar singh dhami image credit : instagram

पुष्कर सिंह धामी का जीवन परिचय

नाम (Name)पुष्कर सिंह धामी
(Pushkar Singh Dhami)
जन्म (Birth)16 सितम्बर 1975
जन्म स्थान
(Birth Place)
कनालीछीना,
पिथौरागढ़ (उत्तराखंड)
गृहनगर
(Hometown)
कनालीछीना, पिथौरागढ़
वर्तमान पताखटीमा, उत्तराखंड
उम्र (Age)46 वर्ष
पेशा (Profession)राजनीतिज्ञ , मुख्यमंत्री (उत्तराखंड)
राजनीतिक दल (Party)भारतीय जनता पार्टी
विधानसभा क्षेत्रखटीमा ( उधम सिंह नगर )
मुख्यमंत्री बने4 जुलाई 2021
हाइट (Height)5 फिट 10 इंच
कॉलेज (College)स्नातकोत्तर ( मानव संसाधन प्रबंधन एवं औधोगिक सम्बन्ध ) , एल एल बी
वैवाहिक स्थितिविवाहित
जाति (Caste)क्षत्रिय
धर्म (Religion)हिन्दू
राष्ट्रीयताभारतीय
InstagramClick Here
TwitterClick Here

पुष्कर सिंह धामी परिवार (Pushkar Singh Dhami Family)

पिता (Father’s Name)शेर सिंह ( भूतपूर्व सैनिक )
माता (Mother’s Name)बिशना देवी
भाई (Brother)
बहन (Sister)
पत्नी (Spouse)गीता धामी (Geeta Dhami)
बच्चे (Children)प्रभाकर , दिवाकर

शिक्षा (Education)

इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पिथौरागढ़ से ही प्राप्त की और उसके बाद उच्च शिक्षा के लिए वे लखनऊ चले गए जहाँ से उन्होंने स्नातकोत्तर ( मानव संसाधन प्रबंधन एवं औधोगिक सम्बन्ध ) , एल एल बी की शिक्षा ग्रहण की ।

राजनीतिक जीवन :

लखनऊ में परास्नातक की पढ़ाई के दौरान वही से इन्होने सबसे पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ( एबीवीपी ) और बाद में भाजपा (BJP)  के युवा मोर्चा में सक्रीय हुए। वर्ष 2000 में उत्तराखंड बनने के 2 वर्ष बाद ही 2002 में धामी भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष बनाये गए और 2008 तक इस पद पर बने रहे , प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने पार्टी को मजबूत बनाने क कार्य किया ।

उनकी सक्रियता पूरे उत्तराखंड में रही लेकिन उन्होंने अपना चुनाव क्षेत्र तराई और पहाड़ के केंद्र बिंदु खटीमा को बनाया जहाँ से उन्होंने वर्ष 2012 और 2017 के विधानसभा चुनाव में लगातार जीत हासिल की और विधायक बने । वर्तमान में वे इसी सीट से विधायक भी है । इसके साथ ही वे दो बार पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष भी रह चुके है प्रथम बार 2012 से 2017 तक व दूसरी बार 2020 से वर्तमान तक ।

जुलाई 2021 में तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र देने के बाद धामी ने उत्तराखंड के 11 वे मुख्यमंत्री के रूप में 4 जुलाई 2021 पदभार संभाला। उत्तराखंड की राजयपाल बेबी रानी मौर्य ने उन्हें देहरादून स्थित राजभवन में CM पद की शपथ दिलाई थी। मुख्यमंत्री बनते ही वे उत्तराखंड के सबसे युवा मुख्यमंत्री भी बन गए थे।

वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में धामी को खटीमा विधानसभा सीट से कांग्रेस के भुवन कापड़ी ने लगभग 7000 वोटों से पराजित किया।

आरएसएस और एबीवीपी से सम्बन्ध :

पुष्कर सिंह धामी बचपन से ही आरएसएस से जुड़ गए थे और 33 वर्षो तक संघ के साथ रहते हुए समाज सेवा के कार्यो में लगातार अपनी भागीदारी निभाते रहे । इसके साथ ही वे 10 वर्ष तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से भी जुड़े रहे ।

उत्तराखंड में अब तक के मुख्यमंत्री की सूची

मुख्यमंत्रीकार्यकाल
नित्यानंद स्वामी9 नवंबर 2000- 29 अक्टूबर 2001
भगत सिंह कोश्यारी30 अक्टूबर 2001-1 मार्च 2002
एनडी तिवारी2 मार्च 2002 – 7 मार्च 2007
भुवन चंद्र खंडूड़ी8 मार्च 2007 – 23 जून 2009
रमेश पोखरियाल निशंक24 जून 2009- 10 सितंबर 2011
भुवन चंद्र खंडूड़ी11 सितंबर 2011- 13 मार्च 2012
विजय बहुगुणा 13 मार्च 2012- 31 जनवरी 2014
हरीश रावत1 जनवरी 2014 – 27 मार्च 2016
त्रिवेंद्र सिंह रावत 18 मार्च 2017- 10 मार्च 2021
तीरथ सिंह रावत 10 मार्च 2021 – 4 जुलाई 2021
पुष्कर सिंह धामी4 जुलाई 2021 से वर्तमान

FAQ :

Q : पुष्कर सिंह धामी कौन है ?

Ans : पुष्कर सिंह धामी एक राजनीतिज्ञ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हैं।

Q : पुष्कर सिंह धामी की पत्नी का नाम क्या हैं ?

Ans : गीता धामी

Q : पुष्कर सिंह धामी की उम्र कितनी है ?

Ans : 46 वर्ष

Q : पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के किस क्रम के मुख्यमंत्री हैं ?

Ans : 12 वें

Q : पुष्कर सिंह धामी के माता-पिता कौन है ?

Ans : इनके पिता का नाम स्व शेर सिंह है, जो एक भूतपूर्व सैनिक रह चुके हैं, और इनकी माता का नाम बिशना देवी हैं।

Q : पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा सीट का नाम क्या है

Ans : खटीमा ( उधम सिंह नगर )

अन्य पोस्ट पढ़े :


Social Share

Leave a Comment

IPL : 2023 रिंकू सिंह ने अपनी बैटिंग से जीता सबका दिल WPL का पहला अर्धशतक बनाया हरमनप्रीत ने अमरजीत की चमकी किस्मत सोनू सूद ने बुलाया मुंबई अश्विन बने भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज भारत की धाकड़ गेंदबाज है रेणुका ठाकुर WPL 2023 : भारतीय महिला क्रिकेटरों पर लगी करोड़ों की बोली T20 में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज की लिस्ट शुभमन गिल ने लगाया शानदार शतक