दीपक हुड्डा का जीवन परिचय, क्रिकेटर, जन्म, उम्र, पत्नी, परिवार, नेटवर्थ | Deepak Hooda Biography In Hindi

Social Share

दीपक हुड्डा का जीवन परिचय, क्रिकेटर, जन्म, उम्र, पत्नी, परिवार, नेटवर्थ, जन्म स्थान , हाइट, शिक्षा, आईपीएल टीम, आईपीएल करियर, आईपीएल 2022, आईपीएल प्राइज, आईपीएल सैलेरी, बॉलिंग [Deepak Hooda Biography In Hindi] (Cricketer, Birth, Age, Wife, Family, Net Worth, Birth Place, Height, Education, IPL Team, IPL Career, IPL 2022, IPL Prize, IPL Salary, Bowling)

दीपक हूडा का जन्म 19 अप्रैल 1995 को रोहतक, हरियाणा, भारत मे हुआ। वे एक भारतीय ऑलराउंडर क्रिकेट खिलाड़ी है, जो बड़ोदा क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं। दीपक दाएँ हाथ से बल्लेबाजी करते हैं तथा दाएँ हाथ से ऑफ ब्रेक गेंदबाजी करते हैं। इन्होंने 2014 में आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में भी मैच खेले थे। 10 अप्रैल 2015 को इन्होंने राजस्थान रॉयल्स की ओर से किंग्स इलेवन पंजाब के विरुद्ध अपना पहला इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच खेला था। वर्ष 2016 से ये सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे है।

इनका पूरा नाम दीपक जगबीर हुड्डा है। इनके पिता जगबीर हुड्डा पहले भारतीय वायु सेना में नौकरी करते थे और सर्विसेज के लिए कबड्डी खेलते थे। दीपक का एक छोटा भाई भी है। जिसका नाम आशीष हुड्डा है। वह भी दीपक की तरह क्रिकेट खेलते थे। माता का नाम परवेश हूडा है, जो कि एक ग्रहणी है।

दीपक हुड्डा का जीवन परिचय (Deepak Hooda Biography In Hindi)

नाम (Name)दीपक हुड्डा (Deepak Hooda)
पूरा नाम (Full Name)दीपक जगबीर हूडा (Deepak Jagbir Hooda)
निक नेम (Nick Name) हरिकेन (तूफान)
जन्म (Birth)19 अप्रैल 1995
जन्म स्थान (Birth Place)रोहतक , हरियाणा
गृहनगर (Hometown)रोहतक , हरियाणा
उम्र (Age)27 वर्ष (2022)
पेशा (Profession)क्रिकेटर
हाइट (Height)5 फीट , 11 इंच
वजन (Weight)75 KG
भूमिका (Role)ऑलराउंडर
बैटिंग (Batting)दाहिने हाथ से
बॉलिंग (Bowling)राइट आर्म ऑफब्रेक
घरेलू टीम (Team)बड़ौदा क्रिकेट टीम
आईपीएल टीम
(IPL Team 2022)
लखनऊ सुपर जाइंट्स
जर्सी नंबर
(jersey number)
#57 (इंडिया टीम)
टेस्ट डेब्यू
(Test Debut)
9 फरवरी 2022 बनाम वेस्टइंडीज
वनडे डेब्यू
(ODI)
6 फरवरी 2022 बनाम वेस्टइंडीज
T20I डेब्यू24 फरवरी 2022 बनाम श्रीलंका
आईपीएल डेब्यू
(IPL Debut)
10 अप्रैल 2015 को
राजस्थान रॉयल्स की ओर से
प्रमुख टीमेंबड़ौदा क्रिकेट टीम, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद,
पंजाब किंग, राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपरजाइंट्स
कोच (Coach)Ravinder Paul Sharma, संजीव सावंतो
स्कूल (School)केंद्र विद्यालय
शिक्षा (Education)ग्रेजुएट
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
धर्म (Religion)हिंदू
राष्ट्रीयताभारतीय

दीपक हुड्डा परिवार (Deepak Hooda Family)

पिता (Father’s Name)जगबीर हुड्डा
माता (Mother’s name)परवेश हूडा
बहन (Sister)
भाई (Brother)आशीष हुड्डा
गर्लफ्रेंड (Girl Friend)स्नेहा

दीपक हुड्डा का करियर (Deepak Hooda Carrer)

11 साल कि उम्र में ही दीपक ने क्रिकेटर बनने का फैसला किया। दीपक के पिता ने इनका और इनके भाई दोनों का दिल्ली के ”यूथ फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब” में दाखिला करा दिया।दीपक को स्पिन बॉलिंग करनी पसंद थी। कोच Ravinder Paul Sharma ने दीपक से बैटिंग और विकेट कीपिंग पे फोकस करने को कहा।

क्लब में रहने कि वजह से दीपक को हरियाणा अंडर-15 और अंडर-16 की तरफ से खेलने का मौका मिला।धीरे -धीरे दीपक ने स्पिन बॉलिंग करनी शुरू की। 4 वर्ष इन्होने अपने कोच से क्रिकेट की प्रैक्टिस ली। फिर वो अपने परिवार के साथ बरोदा चले गए। दीपक अच्छी बैटिंग और बॉलिंग के ज़रिये अपनी टीम को मैच जिता रहे थे।

2009 में 14 साल की उम्र में केंद्रीय विद्यालय अंडर-17 क्रिकेट टीम की तरफ से खेलते हुए School Games Federation India में इनका अच्छा प्रदर्शन रहा। इसी वर्ष इनको नैशनल क्रिकेट अकेडमी बैंगलोर में ट्रेनिंग करने के लिए बुलाया गया। अपने प्रदर्शन के ज़रिये इन्होने बरोदा के अंडर-17 और अंडर-19 स्टेट टीम में अपनी जगह बना ली।

इसके बाद इन्हे इंडिया अंडर-19 टीम में शामिल कर लिया गया। ये हर मैच में आलराउंड प्रदर्शन दे रहे थे। 19 मार्च 2013 को इन्होंने अपना टी-20 डेब्यू किया। सय्यद मुस्ताक अली ट्राफी 2012 -13 में इन्हे मात्र 2 मैच मिले और इन दोनों में इनका प्रदर्शन पहले की तरह अच्छा नही था । जनवरी 2014 के अंडर-19 वर्ड कप की इंडियन टीम में इन्हे शामिल किया गया। लीग स्टेज के सभी मैच इंडियन टीम जीत गयी।

लेकिन क्वाटर फ़ाइनल में इंग्लैण्ड ने इंडिया को हरा दिया। नंबर 7 पर बैटिंग करते हुए दीपक ने 56 रन में नॉन आउट 76 रन बनाये और बॉलिंग से 10 ओवर में 3.9 की इकोनॉमी से 3 विकेट झटककर श्रीलंकन टीम की मिडिल आर्डर को आउट कर दिया। ये मैच इंडियन टीम जीत गयी। इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए इन्हे ”मैन ऑफ़ द मैच” का खिताब मिला।

विजय हजारे ट्रॉफी 2014-15 में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्होंने लाला अमरनाथ पुरस्कार जीता। हुड्डा ने 2016-17 रणजी ट्रॉफी के चौथे दौर में बड़ौदा के लिए खेलते हुए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक बनाया। 2017 में हुड्डा को श्रीलंका के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय टी 20 मैच के लिए भारतीय टीम में नामित किया गया था। 2018 में हुड्डा को निदाहस ट्रॉफी के लिए भारत के अंतर्राष्ट्रीय टी20 टीम में नामित किया गया। लेकिन वे नहीं खेल पाए। 2018 में उन्हें (ACC) इमर्जिंग टीम एशिया कप के लिए भारतीय टीम में नामित किया गया।

2022 में हुड्डा को वेस्टइंडीज के खिलाफ उनकी घरेलू श्रृंखला के लिए भारत के ODI टीम में नामित किया गया। उन्होंने उसी श्रृंखला के पहले एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया। और अगले माह उन्हें भारत के T20 टीम में शामिल किया गया जो वेस्टइंडीज के खिलाफ उनकी श्रृंखला थी। इसके अलावा फरवरी 2022 में उन्हें श्रीलंका के खिलाफ भारत की T20 टीम में नामित किया गया था। उन्होंने 24 फरवरी 2022 को श्रीलंका के खिलाफ भारत के लिए अपना टी20 डेब्यू किया।

दीपक हुड्डा का आईपीएल करियर (Deepak Hooda IPL Carrer)

दीपक ने अपने आईपीएल करियर की शुरुवात 2014-15 में की जब उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल किया। यहां उन्होंने अपना पहला मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला और अपने पहले ही मुकाबले में दीपक ने बेहद अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंदों में 30 रन बनाए। उसमे 1 चौका और 3 छक्के भी लगाए पर गेंदबाजी करने का उन्हें मौका नहीं मिला। दूसरे मैच में फिर से एक बार उन्होंने मुश्किल में दिख रही राजस्थान टीम को अपनी शानदार बल्लेबाजी से जीत दिलाई। उन्होंने केवल 25 गेंदों में 3 चौके, 4 छक्कों की मदद से 54 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच जीते।

Deepak Hooda
Deepak Hooda image credit : instagram

2016 के आईपीएल ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने दीपक हुड्डा को 4.2 करोड़ में खरीद लिया और अपनी टीम में शामिल किया। यहां से उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। इसलिए आईपीएल 2020 के ऑक्शन पर उन पर ज्यादा बोली नहीं लगी। पंजाब ने उन्हें 50 लाख में खरीद लिया। आईपीएल 2020 तक उन्होंने कुल 68 मुकाबले खेले जहां उन्होंने 17.92 की औसत से और 2 अर्धशतक की मदद से 677 रन बनाए।

2022 आईपीएल नीलामी में हुड्डा को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 5.75 करोड़ रुपये में खरीदा है।

दीपक हुड्डा आईपीएल प्राइस (Deepak Hooda IPL Price)

वर्ष टीम प्राइस
2014-15राजस्थान रॉयल्स40 लाख
2016-19सनराइजर्स हैदराबाद4.2 करोड़
2020-21पंजाब किंग्स50 लाख
2022लखनऊ सुपर जायंट्स5.75 करोड़
2023लखनऊ सुपर जायंट्स5.75 करोड़

दीपक हुड्डा अवार्ड्स/उपलब्धियाँ (Deepak Hooda Awards/Achievements)

  • विजय हजारे ट्रॉफी 2014-15 में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्होंने लाला अमरनाथ पुरस्कार जीता।
  • हुड्डा ने 2016-17 रणजी ट्रॉफी के चौथे दौर में बड़ौदा के लिए खेलते हुए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक बनाया।
  • दीपक 2014 के अंडर 19 विश्व कप में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
  • जनवरी 2014 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ इन्होंने श्रीलंका का मिडिल आर्डर विकेट लेकर टीम को जिताया जिसके लिए इन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया।

दीपक हुड्डा के बल्लेबाजी के आंकड़े

फॉर्मेट मैच रन औसत स्ट्राइक रेट
ODI25555.096.5
T20 202232121.0131.2
IPL95123620.3132.1
First Class Match46290842.862.7
list A78233838.393.6
T20 2013159264424.9138.4

सोशल मीडिया (Social Media)

instagramClick Here
TwitterClick Here

दीपक हुड्डा फोटो (Deepak Hooda Photo)

Deepak hooda image
Deepak hodda image credit : instagram
Deepak hooda image 2
image credit : instagram
Deepak hooda image 3
image credit : instagram

FAQ :

Q : दीपक हुड्डा कौन हैं ?

Ans : दीपक हुड्डा एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी है, जो भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के साथ ही आईपीएल भी खेलते हैं।

Q : दीपक हुड्डा की उम्र कितनी हैं ?

Ans : 28 वर्ष (2023)

Q : दीपक हुड्डा की पत्नी कौन हैं ?

Ans : दीपक हुड्डा का अभी विवाह नहीं हुआ हैं।

Q : दीपक हुड्डा आईपीएल 2022 किस टीम से खेल रहे हैं ?

Ans : लखनऊ सुपर जायंट्स

अन्य पोस्ट पढ़े :


Social Share

Leave a Comment

IPL : 2023 रिंकू सिंह ने अपनी बैटिंग से जीता सबका दिल WPL का पहला अर्धशतक बनाया हरमनप्रीत ने अमरजीत की चमकी किस्मत सोनू सूद ने बुलाया मुंबई अश्विन बने भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज भारत की धाकड़ गेंदबाज है रेणुका ठाकुर WPL 2023 : भारतीय महिला क्रिकेटरों पर लगी करोड़ों की बोली T20 में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज की लिस्ट शुभमन गिल ने लगाया शानदार शतक