दिनेश कार्तिक का जीवन परिचय, भारतीय क्रिकेटर, उम्र, वाइफ, परिवार, आईपीएल प्राइस | Dinesh Karthik Biography In Hindi

Social Share

दिनेश कार्तिक का जीवन परिचय, भारतीय क्रिकेटर, उम्र, वाइफ, परिवार, आईपीएल प्राइस, आईपीएल करियर, आईपीएल टीम 2022, नेटवर्थ, जन्म, जन्म स्थान, शिक्षा, माता-पिता, बच्चे, हाइट, इंस्टाग्राम, ट्विटर,आंकड़े [Dinesh Karthik Biography In Hindi] (Indian Cricketer, Age, Wife, Family, IPL Price, IPL Career, IPL Team 2022, Net Worth, Birth, Birth Place, Education, Parents, Children, Height, Instagram, Twitter, Stats)

तमिलनाडु के चेन्नई शहर के रहने वाले दिनेश कार्तिक एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं। जो भारतीय क्रिकेट में विकेटकीपर और एक अच्छे बल्लेबाज की भूमिका निभाते हैं। इन्होंने क्रिकेट में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू 2004 में किया था ,इस मैच में एक ही रन बनाया ,लेकिन विकेटकीपर का अच्छा किरदार निभाया। वह अब तक 26 टेस्ट मैच 94 वनडे और 32 T20 मैच खेल चुके हैं और उन्होंने कुल 3176 रन बनाए हैं। दिनेश कार्तिक को उनकी पहली पत्नी निकिता (First Wife Nikita) ने तलाक दे दिया। क्योंकि निकिता और दिनेश कार्तिक के दोस्त मुरली विजय का अफेयर चल रहा था और दोनों ने विवाह कर लिया।

दिनेश कार्तिक को निकिता ने शादी के बाद तलाक दे दिया ,जिसके बाद उनकी स्थिति काफी खराब हो गई थी तब उनकी मुलाकात एक जिम में दीपिका पल्लीकल (स्क्वैश खिलाड़ी) से हुई और अब वे दोनों लाइफ पार्टनर बन गए हैं और काफी सफलता प्राप्त कर चुके हैं। दिनेश कार्तिक 2018 से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम से आईपीएल मैच खेल रहे थे। लेकिन 2022 के आईपीएल नीलामी में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) ने अपनी टीम में 5.50 करोड रुपए देकर शामिल कर लिया।

Screenshot 20220515 114540 01
image credit : instagram

दिनेश कार्तिक का जीवन परिचय

पूरा नाम
(Full Name)
कृष्णा कुमार दिनेश कार्तिक
Krishna Kumar Dinesh Karthik
जन्म (Birth)1 जून 1985
जन्म स्थान
(Birth Place)
भारत के तमिलनाडु राज्य के चेन्नई में
गृहनगर
(Hometown)
चेन्नई, तमिलनाडु
उम्र (Age)36 वर्ष (2022)
जर्सी नंबर
(Jersey Number)
#19
टेस्ट डेब्यू
(Test Debut)
3 नवंबर 2004 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 
वनडे डेब्यू
(ODI Debut)
5 सितंबर 2004 इंग्लैंड के खिलाफ
T20 डेब्यू1 दिसंबर 2006 दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ
कोच (Coach)पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन सिंह
घरेलू टीम तमिलनाडु
स्टेट टीम अबाहानी लिमिटेड, अल्बर्ट टूटी पैट्रियट्स,
साउथ जोन, तमिलनाडु
आईपीएल टीम
(IPL Team)
किंग्स इलेवन पंजाब, दिल्ली डेयरडेविल्स,
मुंबई इंडियंस, गुजरात लायंस,
कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
आईपीएल टीम
(IPL TEAM 2022)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
पेशा (Profession)भारतीय क्रिकेटर
भूमिका (Role)बल्लेबाज , विकेट कीपर
बैटिंग (Batting)दाएं हाथ के बल्लेबाज
हाइट (Height)5 फीट 7 इंच / 1.7 मी
वेट (Weight)65 KG
वैवाहिक स्थितिविवाहित (18 अगस्त 2015 )
राष्ट्रीयता भारतीय
धर्म (Religion)हिंदू
जाति (Caste)ब्राह्मण
नेटवर्थ (Net Worth)12 Million Doller

दिनेश कार्तिक का परिवार (Dinesh Karthik’s family)

Screenshot 20220515 072451 01
image credit : instagram
पिता (Father’s Name)कृष्णा कुमार (क्रिकेट खिलाड़ी)
माता (Mother’s Name)पद्मिनी कृष्णा
(आईडीबीआई और ओएनजीसी बैंक में कार्य कर चुकी हैं)
भाई (Brother)विनेश
पहली पत्नी निकिता विजय (तलाक हो गया है)
वर्तमान पत्नी दीपिका पल्लीकल (स्क्वैश प्लेयर)
बच्चे (Children)कबीर और जियान (जुड़वा)

दिनेश कार्तिक का क्रिकेट करियर (Dinesh Kartik cricket career)

Screenshot 20220515 114712 01 01
image credit : instagram

दिनेश कार्तिक को बचपन से ही क्रिकेट का बहुत शौक था। जब उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया तो उनके पिता ने ही उन्हें क्रिकेट का प्रशिक्षण दिया और वर्ष 1999 में दिनेश कार्तिक को उनके राज्य की अंडर-14 टीम से खेलने का मौका मिला था। इसके बाद इनका चयन तमिलनाडु अंडर-16 और अंडर-19 टीम में भी हो गया।

वर्ष 2002 में इन्हें अपना पहला प्रथम श्रेणी मैच खेलने का मौका मिला। यह मैच तमिलनाडु की ओर से बड़ौदा टीम के खिलाफ खेला गया। इसके बाद वर्ष 2004 में इनका चयन भारत की अंडर-19 विश्व कप टीम के लिए हो गया। इन्होंने अपना पहला मैच श्रीलंका के विरुद्ध खेला और इस मैच में उन्होंने 39 गेंदों में 70 रन बनाए।

वर्ष 2004 में इन्होंने इंग्लैंड की टीम के विरुद्ध अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेला , इस मैच में उन्होंने 12 गेंदों पर 1 रन बनाया और भारतीय टीम ने इस मैच को 23 रनों से जीत भी लिया था। फिर 2004 में ही इनका चयन भारत की टेस्ट मैच टीम के लिए भी हो गया। इन्होंने अपने पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ खेलते हुए 28 गेंदों पर 10 रन बनाए, और भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए इस मैच को 13 रनों से जीत लिया था।

दिनेश कार्तिक ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ष 2006 में खेला और इस मैच में उन्होंने 28 गेंदों में 31 रन बनाए और भारत ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया। उसके बाद 2008 में इन्होंने अपना पहला आईपीएल मैच दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के लिए खेला था। इनके पहले मैच की टीम का मुकाबला राजस्थान रॉयल की टीम के साथ हुआ था।दिनेश कार्तिक अपने राज्य तमिलनाडु में होने वाली लीग का भी हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने वर्ष 2016 में टूटी पेट्रियट्स टीम की ओर से तमिलनाडु प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन किया और टीम के कप्तान भी रहे।

दिनेश कार्तिक का आईपीएल करियर (Dinesh Karthik’s IPL Career)

दिनेश कार्तिक ने वर्ष 2008 में अपना पहला आईपीएल मैच दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के लिए खेला था और पहले मैच में इनकी टीम का मुकाबला राजस्थान रॉयल के साथ हुआ। फिर 2011 में इन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब टीम के लिए भी आईपीएल मैच खेला था। साल 2012 और 2013 में इन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए मैच खेले। जिसके बाद 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और 2016-17 में गुजरात लायंस टीम की ओर से इन्होंने मैच खेले।

वर्ष 2018 में दिनेश कार्तिक को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने खरीद लिया ,तब से वे इसी टीम से आईपीएल खेल रहे हैं और इन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में कप्तान भी बनाया है। वर्ष 2022 में आईपीएल नीलामी में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) ने अपनी टीम में 5.50 करोड रुपए देकर शामिल कर लिया।

दिनेश कार्तिक का आईपीएल प्राइस (Dinesh Kartik Ipl Price)

वर्ष टीम प्राइस
2008-10दिल्ली डेयरडेविल्स
2011किंग्स इलेवन पंजाब
2012-13मुंबई इंडियंस
2014दिल्ली डेयरडेविल्स12.50 करोड
2015रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु10.50 करोड
2016-17गुजरात लायंस2.30 करोड
2018-2021कोलकाता नाइट राइडर्स7.40 करोड
2022रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु5.50 करोड

दिनेश कार्तिक पत्नी (Dinesh Karthik Wife)

दीपिका पल्लीकल अंडर-19 की कैटेगरी में नंबर वन महिला स्क्वैश खिलाड़ी मानी जाती हैं और विश्व रैंकिंग में उन्हें 10 वें स्थान पर रखा गया है ,जो उनकी अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। वह डब्ल्यू एस ए रैंकिंग के शीर्ष 10 में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला है।इन्होंने फरवरी 2013 में मीडोवुड फार्मेसी ओपन जीतकर छठा डब्ल्यू एस ए खिताब जीता। वर्ष 2013 में इन्होंने विश्व की नंबर एक खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की राचेल ग्रिनहैम को हराकर मकाउ में मकाउ ओपन का खिताब जीता।

दीपिका और दिनेश कार्तिक की मुलाकात चेन्नई के एक जिम में हुई थी। जहां ये दोनों आते थे और दोनों का फिटनेस कोच भी एक ही था। जिससे इनकी दोस्ती मजबूत हुई और बाद में उन्होंने एक साथ रहने का फैसला कर लिया। दीपिका की सगाई भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर और बल्लेबाज दिनेश कार्तिक से 15 नवंबर 2013 को हुई। उसके बाद दोनों की शादी हिंदू रीति रिवाज से 20 अगस्त 2015 को हुई और क्रिश्चियन रिवाज से 18 अगस्त 2015 को हुई और इनके दो जुड़वा बच्चे कबीर और जियान भी हो गए हैं।

सोशल मीडिया (Social Media)

FAQ :

Q : दिनेश कार्तिक की उम्र कितनी हैं ?

Ans : 36 वर्ष (2022)

Q : दिनेश कार्तिक की पत्नी कौन हैं ?

Ans : दिनेश कार्तिक ने दो विवाह किए हैं। इनका पहला विवाह निकिता के साथ वर्ष 2007 में हुआ था, लेकिन 2012 में उनका तलाक हो गया। उसके बाद इन्होंने वर्ष 2015 में भारत की प्रसिद्ध स्क्वैश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल के साथ विवाह कर लिया था।

Q : दिनेश कार्तिक आईपीएल 2022 कौन सी टीम से खेल रहे हैं ?

Ans : रॉयल चैलेंज बेंगलुरु

Q : दिनेश कार्तिक की हाइट कितनी हैं ?

Ans :1.7 मी

अन्य पोस्ट पढ़े :


Social Share

Leave a Comment

IPL : 2023 रिंकू सिंह ने अपनी बैटिंग से जीता सबका दिल WPL का पहला अर्धशतक बनाया हरमनप्रीत ने अमरजीत की चमकी किस्मत सोनू सूद ने बुलाया मुंबई अश्विन बने भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज भारत की धाकड़ गेंदबाज है रेणुका ठाकुर WPL 2023 : भारतीय महिला क्रिकेटरों पर लगी करोड़ों की बोली T20 में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज की लिस्ट शुभमन गिल ने लगाया शानदार शतक