त्रिधा चौधरी का जीवन परिचय, अभिनेत्री, मूवीज लिस्ट, वेब सीरीज लिस्ट, उम्र, हस्बैंड, नेटवर्थ | Tridha Choudhary Biography In Hindi

Social Share

त्रिधा चौधरी का जीवन परिचय, अभिनेत्री, मूवीज लिस्ट, वेब सीरीज लिस्ट, उम्र, हस्बैंड, नेटवर्थ, जन्म, परिवार, हाइट, वेट, शिक्षा, इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर, मैरिज, सैलरी, रिलेशनशिप, त्रिधा चौधरी डिटेल्स [ Tridha Choudhary Biography In Hindi ] (Actress, Movies List, Web series List, Age, Husband, Net Worth, Birth, Family, Height, Weight, Education, Instagram, Facebook, Twitter, Marriage, Salary, Relationship, Tridha Choudhary Details)

त्रिधा चौधरी एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री और टेलीविज़न एक्ट्रेस हैं। ये एक प्रशिक्षित क्लासिकल डांसर हैं। वे कई भाषाओँ में फिल्मे कर चुकी हैं ,जिसमे – बंगाली, हिंदी, तमिल, मलयालम, और तेलुगु शामिल हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2013 में बंगाली फिल्म ”मिशौर रोहोस्यो” से की थी। त्रिधा का जन्म 22 नवंबर 1989 को कोलकाता, पश्चिम बंगाल में हुआ था। वह एक मध्यमवर्गीय हिन्दू परिवार से हैं।वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं।

वे एक मॉडल, अभिनेत्री, फिटनेस ट्रेनर होने के साथ-साथ एक खूबसूरत महिला भी हैं |हाल ही में आई वेब सीरीज ”आश्रम” से इन्हें काफी पहचान मिली है। इन्होंने आश्रम सीजन-1, सीजन-2 और सीजन-3 में बेहतरीन रोल निभाया है। जिससे यह काफी चर्चा में है और लोगों के बीच फेमस हो गई हैं।इसमें इनके साथ बॉबी देओल,अदिति पोहनकर ,दर्शन कुमार, ईशा गुप्ता ने भी बेहतरीन रोल निभाया है।

त्रिधा चौधरी का जीवन परिचय

Contents hide
1 त्रिधा चौधरी का जीवन परिचय
पूरा नाम (Full Name)त्रिधा चौधरी
(Tridha Choudhary)
जन्म (Birth)22 नवंबर 1993
जन्म स्थान (Birth Place)कोलकाता, पश्चिम बंगाल
गृहनगर (Home Town)कोलकाता, पश्चिम बंगाल
वर्तमान निवास स्थान
(Current Adress)
मुंबई , महाराष्ट्र
उम्र (Age)29 वर्ष (2022)
पेशा (Profession) अभिनेत्री और मॉडल
स्कूल (School)एम पी बिड़ला फाउंडेशन हायर सेकेंडरी स्कूल
कॉलेज (College)स्कॉटिश चर्च कॉलेज,कोलकाता
शैक्षिक योग्यता (Qualification)स्नातक (सूक्ष्म जीव विज्ञान से)
डेब्यू (Debut)टेलीविज़न – दहलीज़ (2016)
फिल्म – मिशौर रोहोस्यो (2013)
वेब सीरीज – स्पॉटलाइट (2017)
धर्म (Religion)हिंदू
नागरिकता (Nationality)भारतीय
हाइट (Height)5 फीट, 2 इंच
वेट (Weight)53 KG
हॉबी (Hobby)ट्रैवलिंग एंड डांसिंग
बॉयफ्रेंड (Boyfriend)आकाश चटर्जी (अभिनेता)
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित

त्रिधा चौधरी सोशल मीडिया (Social Media)

Facebook click here
Twitterclick here

त्रिधा चौधरी का परिवार (Tridha Choudhary Family)

पिता (Father’s Name)
माता (Mother’s Name)त्रिसना चौधरी
बहन (Sister)
भाई (Brother)
हसबैंड (Husband)अविवाहित

त्रिधा चौधरी की शिक्षा (Tridha Choudhary Education)

इन्होंने अपनी शुरूआती शिक्षा एम.पी.बिड़ला फाउंडेशन हायर सेकेंडरी स्कूल से प्राप्त की। बाद में उन्होंने स्कॉटिश चर्च कॉलेज से माइक्रोबायोलॉजी में ग्रेजुएशन पूरा किया।

त्रिधा चौधरी का करियर (Tridha Choudhary Carrer)

इन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद मॉडलिंग की ओर अपना करियर बनाना चाहा। जहां कई फिल्म निर्माताओं की नजर उन पर पड़ी और उनकी खूबसूरती को देखकर कई बंगाली फिल्म निर्माताओं ने उन्हें अपनी फिल्म के लिए सेलेक्ट किया। त्रिधा चौधरी ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2011 में एक मॉडल के रूप में की थी।

उन्होंने एक प्रतियोगिता में कलकत्ता टाइम्स फ्रेश फेस का खिताब जीता था। जिसके बाद वे मॉडलिंग से एक्टिंग की दुनिया में आ गयी। वर्ष 2013 में त्रिधा ने अपना एक्टिंग डेब्यू बंगाली फिल्म ”मिशौर रोहोस्यो” से किया। इस फिल्म को श्रीजीत मुखर्जी द्वारा डायरेक्ट किया गया था।

जिसमे इन्होंने रिनी की भूमिका निभाई थी। जिसके बाद उन्हें कई भाषाओँ की फिल्मों में काम करने का मौका मिला। 2016 में उन्होंने अपना टेलीविज़न डेब्यू स्टार प्लस चैनल के शो “दहलीज़” से किया। जिसमे उन्हें हर्षद अरोरा के अपोजिट लीड रोल में लिया गया।2019 में इन्होने वेब सीरीज ”चार्जशीट: द शटरलॉक मर्डर” में बेहतरीन रोल निभाया।

2021 में त्रिधा ने रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ”शमशेरा” में भी काम किया। उन्होंने विक्रम भट्ट की वेब सीरीज ”स्पॉटलाइट” में भी अच्छा काम किया हैं। उन्होंने 2015 में फिल्म “Surya Vs Surya” के साथ तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी। उसी वर्ष उन्होंने बंगाली लघु फिल्म “Merry Christmas” में भी अभिनय किया था।

त्रिधा कहती हैं कि उन्हें सबसे ज्यादा फेम वेब सीरीज आश्रम और वेब सीरीज बंदिश बैंडिट्स से मिला है। एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुई वेबसीरीज ‘आश्रम’ में बॉबी देओल के साथ बबीता यानी की त्रिधा चौधरी ने कई सारे इंटीमेट सीन दिए हैं।

त्रिधा चौधरी का रिलेशनशिप (Tridha Choudhary Relationship)

त्रिधा ने अभी तक विवाह नहीं किया है ,लेकिन एक्टर आकाश चटर्जी के साथ उनके रिलेशनशिप को लेकर वे चर्चा में रहती हैं। वह काफी लंबे समय से आकाश चटर्जी को डेट कर रही हैं ,लेकिन उनके साथ शादी करने को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है।

त्रिधा चौधरी पुरुस्कार/अवार्ड्स (Tridha Choudhary Awards)

  • स्टार परिवार अवार्ड (पसंदीदा नया महिला सदस्य – 2016)
  • कलकत्ता टाइम्स फ्रेश फेस – (2011)
  • त्रिधा चौधरी को ”द टाइम्स ऑफ इंडिया” द्वारा 2020 में “सबसे वांछनीय महिलाओं की सूची” में 13वें स्थान पर रखा गया था।

त्रिधा चौधरी मूवीज लिस्ट (Tridha Choudhary Movies List)

वर्ष मूवी भूमिका
2013 पेशावर रावोस्यो रिनीक
2014 जोड़ी लव ना दिले प्रणेअहेली
2014 खादमेघना
2015 सूर्य बनाम सूर्यसंजना
2015 मेरी क्रिसमसरिया
2016 खावटोंसुहाग
2018 मनसुकु नचिंडीनिकिता
2019 शेष थेके शूरूयास्मी
2019 सातप्रिया
2020 अनुकुंनादि ओकाती अयिनदि ओकातीत्रिधा
2022 शमशेरा – आने वाली
2022वाणी – आने वाली

त्रिधा चौधरी वेब सीरीज लिस्ट (Tridha Chaudhary Web Series)

वर्ष टेलीविजन शो/वेब सीरीजभूमिका
2016 दहलीज़ – स्टार प्लसस्वाधीनता रामकृष्णन
2017स्पॉटलाइट सना सान्याली
2018 शी जे होलुद पाखीवैदेही
2018 दुल्हा वांटेडआरती
2020-22आश्रम 1,2,3बबीता
2020चार्जशीट: इनोसेंट या दोषीअंतरा
2020 बंदिश बैंडिट्ससंध्या

त्रिधा चौधरी नेटवर्थ 2022 (Tridha Choudhary Networth)

त्रिधा कि नेटवर्थ 2022 में 2 मिलियन डॉलर के लगभग है। इनकी सालाना इनकम 2 करोड़ रुपये है ,जो यह मूवी, वेब सीरीज और ब्रांड से कमाती है।

त्रिधा चौधरी इंस्टाग्राम (Tridha Choudhary instagram)

FAQ :

Q : त्रिधा चौधरी की उम्र कितनी हैं ?

ANS : 39 वर्ष (2022)

Q : त्रिधा चौधरी कहां की रहने वाली हैं ?

ANS : कोलकाता, पश्चिम बंगाल

Q : त्रिधा चौधरी की हाइट कितनी हैं ?

ANS : 5 फीट, 2 इंच

Q : त्रिधा चौधरी के पति कौन हैं ?

ANS : त्रिधा अभी अविवाहित है ।

Q : त्रिधा चौधरी की नई वेब सीरीज का नाम क्या हैं ?

ANS : आश्रम सीजन-3

अन्य पोस्ट पढ़ें :


Social Share

Leave a Comment

IPL : 2023 रिंकू सिंह ने अपनी बैटिंग से जीता सबका दिल WPL का पहला अर्धशतक बनाया हरमनप्रीत ने अमरजीत की चमकी किस्मत सोनू सूद ने बुलाया मुंबई अश्विन बने भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज भारत की धाकड़ गेंदबाज है रेणुका ठाकुर WPL 2023 : भारतीय महिला क्रिकेटरों पर लगी करोड़ों की बोली T20 में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज की लिस्ट शुभमन गिल ने लगाया शानदार शतक