टू व्हीलर इंश्योरेंस, बाइक इंश्योरेंस ऑनलाइन, थर्ड पार्टी इंश्योरेंस, बाइक इंश्योरेंस प्राइज लिस्ट 2022,बाइक का ऑनलाइन इंश्योरेंस कैसे भरें ,बाइक इंश्योरेंस कितने प्रकार का होता है, बाइक का 1 साल का इंश्योरेंस कितने का होता है ,बाइक का इंश्योरेंस ऑनलाइन चेक कैसे करें [Online Bike Insurance] ( How to fill bike insurance online, what are the types of bike insurance, Bike insurance Renew, Third party Insurance, how to check bike insurance online, bike insurance price list 2022)
Online Bike Insurance या बाइक का ऑनलाइन इंश्योरेंस / टू व्हीलर इंश्योरेंस एक ऐसी पॉलिसी है ,जो हमें हमारी बाइक के लिए किसी एक्सीडेंट ,चोरी होने और प्राकृतिक आपदा के कारण होने वाले नुकसान पर हमें कुछ पैसा देती है, अगर हम अपनी बाइक का इंशोरेंस करवाते हैं तो।
मोटरसाइकिल या बाइक के कारण जो नुकसान हमें होता है ,उसकी लागत और नुकसान को पूरा करने के लिए बाइक का इंश्योरेंस करवाना एक अच्छा समाधान है। बाइक इंश्योरेंस टू व्हीलर जैसे मोटरसाइकिल, स्कूटी ,स्कूटर सभी पर सुरक्षा प्रदान करता है।
बाइक का ऑनलाइन इंश्योरेंस कैसे करें :
बाइक का ऑनलाइन इंश्योरेंस खरीदने के लिए नीचे कुछ प्रक्रिया दी गई है जिनका पालन करें –
1 – सबसे पहले उस कंपनी की वेबसाइट पर जाएं जहां से आप पॉलिसी लेना चाहते हैं।
2 – अब दिए गए फॉर्म में अपना विवरण दर्ज करें।
3 – अपना शहर ,अपना आरटीओ जोन चुने।
4 – अपनी बाइक का मॉडल ,वैरीअंट और निर्माता/कंपनी चुने।
5 – निर्माता/कंपनी का वर्ष चुने।
6 – विभिन्न बीमा कर्ताओं के प्रीमियम कोटेशन दिखाए जाएंगे।
7 – उस प्लान को चुनें जिसे आप खरीदना चाहते हैं।
8 – कोई ऐड ऑन चुने जो आप खरीदना चाहते हैं।
9 – आवश्यक विवरण भरे।
10 – डेबिट या क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से प्रीमियम राशि का भुगतान करें।
11 – प्रीमियम राशि का भुगतान करने के बाद टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी कंपनी आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर डॉक्यूमेंट भेज देगी।
बाइक का ऑनलाइन इंश्योरेंस कैसे भरें :
बाइक का इंश्योरेंस ऑनलाइन भरने के लिए सबसे पहले –
उस कंपनी की वेबसाइट पर जाएं जहां से आपने इंश्योरेंस लिया था या लेना चाहते हैं।
बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर भरे।
फिर मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस भरे।
अन्य विवरण भरे। फिर ” खरीदें ” नामक बटन पर क्लिक करें।
उसके बाद सुरक्षित पेमेंट गेटवे के माध्यम से प्रीमियम का भुगतान करें।
टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी या व्हाट्सएप के माध्यम से आपको डॉक्यूमेंट भेजेगी।
बाइक का 1 साल का इंश्योरेंस कितने का होता है
किसी भी बाइक का 1 साल का इंश्योरेंस उस कंपनी पर निर्भर करता है जो इंश्योरेंस पॉलिसी बेच रही है। किसी बाइक का इंश्योरेंस उसकी इंजन की क्षमता पर निर्भर होता है। क्योंकि इंजन की क्षमता जितनी कम होगी इंश्योरेंस का प्रीमियम भी उतना ही कम होगा। नए नियम नियमावली के अनुसार –
75 सीसी इंजन तक की बाइक के लिए ₹1045
75 से 150 सीसी इंजन वाली बाइक के लिए ₹3285
150 से 350 सीसी इंजन वाली बाइक के लिए ₹13034 चार्ज देना होगा।
क्योकि अब बाइक का इंशोरेंस 5 साल के लिए लेना अनिवार्य है।
मोटरसाइकिल का बीमा कैसे निकाले
मोटरसाइकिल का बीमा निकालने के लिए आप डायरेक्ट कंपनी को कॉल करके अपनी गाड़ी का नंबर बता कर उसके बीमा संबंधी डिटेल निकाल सकते हैं। और आप बीमा कंपनी के कार्यालय जाकर या एजेंट से संपर्क करके भी अपने बाइक या मोटरसाइकिल के बीमा की डिटेल्स निकाल सकते हैं। आप उन्हें अपनी पॉलिसी नंबर व अन्य मांगी गई जानकारियां देकर भी गाड़ी के बीमा संबंधी डिटेल्स निकाल सकते हैं।
बाइक इंश्योरेंस ऑनलाइन रिनुअल (Renewal) कैसे करें
इंश्योरेंस कंपनियां हमें सबसे कम गारंटीड प्रीमियम के साथ अपने बाइक इंश्योरेंस को 30 सेकंड में तुरंत रिन्यू करने का विकल्प देता है और अनावश्यक होने वाली परेशानी और लागत से बचाता है। इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने पर टू व्हीलर पर कुछ प्रतिशत तक की बचत मिलती है। ऑनलाइन रिन्यू करते समय हमें कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जैसे –
1 – अग्रणीय बीमाकर्ताओं से विभिन्न टू व्हीलर इंश्योरेंस प्लान की तुलना कर ले।
2 – सभी पॉलिसियों की तुलना के माध्यम से पैसे बचाएं और जो आपको सही रेट में पॉलिसी मिलती है उस प्लान को चुने।
3 – बीमा पॉलिसी कॉल सेंटरों से सहायता प्राप्त कर लें।
ऑनलाइन इंश्योरेंस रिनुअल के लिए हमें वेबसाइट पर उपलब्ध फॉर्म भर कर ऑनलाइन रीनू करना पड़ता है। यह प्रोसेस 30 सेकंड में हो जाती है। पॉलिसी को ऑनलाइन रिन्यू करने के लिए नीचे दिए गए नियमों का पालन करें –
1 – बाइक इंश्योरेंस रिनुअल फॉर्म पर जाएं।
2 – अपना बाइक रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य जानकारियां भरें।
3 – टू व्हीलर इंश्योरेंस प्लान चुने, जो खरीदना चाहते हैं।
4 – उसके बाद राइडर चुने या IDV अपडेट करें। आप अपनी आवश्यकता के अनुसार IDV भी अपडेट कर सकते हैं और आपकी IDV भी पिछले वर्ष की पॉलिसी से 10 % कम होनी चाहिए।
5 – इस प्रक्रिया को करने के बाद आपको जिस प्रीमियम का भुगतान करना होगा उसे देखेंगे।
6 – प्रीमियम राशि का भुगतान करने के लिए आप कोई भी ऑनलाइन भुगतान विकल्प चुन सकते हैं।
7 – भुगतान करने के बाद आपकी टू व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी रिन्यू हो जाएगी।
बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी रिन्यू हो जाने के बाद उसका डॉक्यूमेंट आपको रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस पर ईमेल कर दी जाती है। आप अपना डॉक्यूमेंट डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं। आप ट्रैफिक पुलिस को यह डाक्यूमेंट्स दिखा सकते हैं और अपने आप को भारी ट्रैफिक फाइन का भुगतान करने से बचा सकते हैं।
बाइक इंश्योरेंस कंपनियां कौन-कौन सी है :
policybazaar.com , Bajaj Allianz ,Bharti Axa ,Digital two wheeler insurance ,edelweiss, IFFCO Tokio two wheeler , ACKO, Kotak Mahindra, Liberty, National two wheeler insurance, New India Assurance ,Navi two wheeler insurance, Oriental ,Reliance ,SBI ,Shri Ram ,Tata AIG ,United India ,universal Sompo
बाइक का इंश्योरेंस ऑनलाइन चेक कैसे करें
बाइक का ऑनलाइन इंश्योरेंस चेक करने के लिए –
सबसे पहले गाड़ी का पूरा नंबर एक साथ लिख ले।
इन अक्षरों या नंबरों के बीच में कोई गैप नहीं रखें। जैसे कि कोई डेश का इस्तेमाल ना करें
और अगर आपने पिछले 2 महीने के भीतर वाहन खरीदा है तो हो सकता है कि आपके वाहन के इंशोरेंस का डिटेल ऑनलाइन नहीं दिखेगा। बीमा कंपनियां शुरुआत में नई गाड़ियों का सिर्फ Chassis नंबर ,इंजन नंबर ही IIB के पास जमा करती है। बाद में बीमा के डिटेल्स देती हैं।
बीमा चेक करने के लिए 5 तरीके हैं –
- mParivahan app की मदद से।
- Vaahan portal की मदद से।
- IIB PORTAL की मदद से।
- इंश्योरेंस कंपनी या ब्रांच ऑफिस से संपर्क करके।
- आरटीओ ऑफिस की मदद से।
बाइक इंश्योरेंस का प्राइज कितना होता है
किसी बाइक का इंश्योरेंस उसकी इंजन की क्षमता पर निर्भर होता है। क्योंकि इंजन की क्षमता जितनी कम होगी इंश्योरेंस का प्रीमियम भी उतना ही कम होगा। नए नियम नियमावली के अनुसार –
- 75 सीसी इंजन तक की बाइक के लिए ₹1045
- 75 से 150 सीसी इंजन वाली बाइक के लिए ₹3285
- 150 से 350 सीसी इंजन वाली बाइक के लिए ₹13034 चार्ज देना होगा।
- क्योकि अब बाइक का इंशोरेंस 5 साल के लिए लेना अनिवार्य है।
बाइक इंश्योरेंस प्राइज लिस्ट 2022
IRDAI की नई नियमावली के अनुसार टू व्हीलर या बाइक का इंश्योरेंस 5 साल का लेना अनिवार्य है।
बाइक के इंजन की क्षमता | इंशोरेंस प्राइस |
75 सीसी इंजन | ₹1045 |
75 से 150 सीसी इंजन | ₹3285 |
150 से 350 सीसी इंजन | ₹13034 |
बाइक इंश्योरेंस के लिए भारत में बेस्ट कंपनी कौन सी है
IFFCO tokio general insurance, Royal Sundaram general insurance ,the Oriental Insurance Company ,HDFC ERgo General Insurance ,Universal sompo General Insurance ,Tata AIG general insurance ,the new India Assurance ,SBI General Insurance,Bajaj Allianz General Insurance, future generali India Insurance, Bharti Axa General Insurance, ICICI Lombard General Insurance ,Liberty general insurance, Chola Mandalam MS General Insurance, National Insurance Company, edelweiss General Insurance ,Reliance general insurance ,Acko General Insurance ,United India Insurance company ,Kotak Mahindra general insurance ,Go digit general insurance, Magma HDI, Shriram general , Navi general .
क्या होगा जब बाइक इंश्योरेंस एक्सपायर हो जाए
अगर बाइक चलाने के दौरान आपका इंश्योरेंस खत्म हो जाता है या एक्सपायर हो जाता है तो दंड के अलावा आपातकालीन स्थिति में इससे बड़ा नुकसान भी हो सकता है और आप क्षतिपूर्ति ,कानूनी देनदारियों और इसके अलावा अन्य नुकसान के लिए बीमा करता द्वारा कवर नहीं किए जाते हैं। नियम यह है कि इंशोरेंस समाप्त होने की तिथि से पहले पॉलिसी को रिनु करना चाहिए। आप किसी भी कंपनी से अपनी पॉलिसी रिचार्ज कर सकते हैं।
अगर आपकी बाइक का इंश्योरेंस नहीं है और पुलिस ने उसे पकड़ लिया है ,तो आपको चालान के रूप में ₹2000 भरने पड़ेंगे।
क्या 5 साल का बाइक इंश्योरेंस लेना कंपलसरी है
वर्ष 2018 सितम्बर के बाद (इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ) IRDAI ने कहा है कि ,सभी नए बाइक/टू -व्हीलर का इंश्योरेंस कम से कम एक थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कवर के साथ 5 वर्ष तक का होना चाहिए।
नई बाइक का इंश्योरेंस कितने साल का होता है
फोर व्हीलर के लिए इंश्योरेंस 3 साल का है। वही टू व्हीलर के लिए 5 साल का है। मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत थर्ड पार्टी इंश्योरेंस लेना अनिवार्य है।
बाइक इंश्योरेंस में कितना पैसा लगता है
नए नियम नियमावली के अनुसार –
75 सीसी इंजन तक की बाइक के लिए ₹1045
75 से 150 सीसी इंजन वाली बाइक के लिए ₹3285
150 से 350 सीसी इंजन वाली बाइक के लिए ₹13034 चार्ज देना होगा।
क्योकि अब बाइक का इंशोरेंस 5 साल के लिए लेना अनिवार्य है।
बाइक का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कितने का होता है
थर्ड पार्टी इंश्योरेंस अलग-अलग अवधि के लिए होता है, यदि आप 1 साल के लिए इसे लेते हैं तो यह लगभग आपको 1200 से 1300 रुपए के बीच मिलेगा , साथ ही इसमें जीएसटी जुड़ेगी। इसके अलावा यदि आप 2 साल के लेते हैं तो इसमें 2400 प्लस जीएसटी, यदि आप 3 साल के लिए लेते हैं तो आपको 3600 + जीएसटी आपको भुगतान करना पड़ेगा।
बाइक इंश्योरेंस कितने प्रकार का होता है,
भारतीय कंपनियों द्वारा बाइक इंश्योरेंस दो प्रकार से दिया जाता है –
1 – थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस
2 – कंप्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस
1 – थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस
इस इंश्योरेंस का मतलब होता है कि वह इंश्योरेंस जो थर्ड पार्टी को नुकसान पहुंचाने से उत्पन्न सभी कानूनी दायित्व के खिलाफ बाइक चलाने वाले को सुरक्षित रखता है। थर्ड पार्टी का मतलब प्रॉपर्टी या फिर व्यक्ति हो सकता है। यह इंश्योरेंस आपके द्वारा किसी अन्य की प्रॉपर्टी या वाहन को एक्सीडेंटल नुकसान पैदा करने के लिए अपने ऊपर केस किए गए किसी भी लायबिलिटी पर कवर करता है। अगर आपके द्वारा किसी दूसरे व्यक्ति को दुर्घटनावस चोट लग जाती है तो इंश्योरेंस आपको उस व्यक्ति को दिए जाने वाले पैसे से कवरेज प्रदान करता है। जिसमें उसकी मृत्यु भी शामिल होती है।
इसका मतलब अगर आपके बाइक द्वारा किसी को चोट लगती है तो जो भी नुकसान आपके द्वारा हुआ है वह इंश्योरेंस कंपनी द्वारा दिया जाएगा। अगर आपने उसका इंश्योरेंस करवाया है। भारतीय मोटर वाहन अधिनियम 1988 द्वारा यह जरूरी होता है कि आप अगर कोई भी टू व्हीलर रोड पर चला रहे हैं ,तो उसका थर्ड पार्टी इंश्योरेंस लेना जरूरी है। जो ऐसा नहीं करेगा उसको शक्तियों का भुगतान करना पड़ेगा।
मोटर व्हीकल अधिनियम 1988 के तहत थर्ड पार्टी इंश्योरेंस लेना अनिवार्य है।
2 – कंप्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस
यह इंश्योरेंस थर्ड पार्टी को हमारे वाहन द्वारा होने वाले नुकसान को कवर करने के अलावा आग ,प्राकृतिक आपदाओं ,चोरी, दुर्घटनाओं ,मानव निर्मित आपदाओं और संबंधित विपत्तियों की घटनाओं से हमारे वाहन को बचाता है। अगर आप अपनी बाइक चलाते समय किसी दुर्घटनावस चोटिल होते हैं तो ,यह आपको पर्सनल एक्सीडेंट कवर भी प्रदान करता है।बाइक का मलिक अब अपनी इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ 15 लाख का पर्सनल एक्सीडेंट कवर प्रप्त कर सकता है। पहले यह एक लाख रुपये था। लेकिन हाल ही में IRDA ने 15 लाख रुपये तक का कवर बढ़ा है और इसे अनिवार्य कर दिया है।
अपनी बाइक इंश्योरेंस का क्लेम करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
1 – विधिवत हस्ताक्षर किए हुए क्लेम फॉर्म
2 – बाइक के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट या RC की मान्य कॉपी
3 – ड्राइविंग लाइसेंस की वैध कॉपी
4 – पॉलिसी की कॉपी
5 – पुलिस एफ आई आर (दुर्घटनाओं ,चोरी और थर्ड पार्टी देयताओं के मामले में )
6 – बिल की मरम्मत और प्राप्ति का मूल भुगतान
7 – रिलीज का प्रमाण
एक्सपायर्ड इंश्योरेंस पॉलिसी को कैसे ऑनलाइन Renew करें
अगर आप अपने पिछले इंश्योरेंस से संतुष्ट नहीं थे और रिनुअल में भी देरी हो रही है तो आप इसे चेंज भी कर सकते हैं। इंटरनेट पर पॉलिसी खरीदने के लिए सबसे पहले –
रिनुअल सेक्शन पर जाएं और मेक एंड मॉडल ,सीसी मैन्युफैक्चरिंग ईयर जैसे अपने मोटरसाइकिल स्कूटर का विवरण दें
और विकल्पों से टू व्हीलर इंश्योरेंस प्लान का प्रकार चुने।
पॉलिसी कवरेज को बढ़ाने के लिए ऐड-ऑन विकल्प चुने।
उसके बाद प्रीमियम का भुगतान करें। आप नेट बैंकिंग द्वारा भुगतान कर सकते हैं ,और इंश्योरेंस रजिस्टर्ड मेल आईडी पर आपकी पॉलिसी डॉक्यूमेंट की सॉफ्ट कॉपी आ जाएगी।
ध्यान रहे कि पॉलिसी एक्सपायर होने से पहले ही रीनू कर ले ,वरना नुकसान भी हो सकता है।
FAQ :
q : बाइक इंश्योरेंस ऑनलाइन चेक कैसे करें ?
Ans : बाइक इंश्योरेंस को आप निम्न तरीकों से चेक कर सकते हैं जैसे- एमपरिवहन एप, वाहन पोर्टल ,आईआईबी पोर्टल, इंश्योरेंस कंपनी ब्रांच ऑफिस या RTO ऑफिस की मदद से कर सकते हैं।
Q : थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कैसे करें ?
Ans : थर्ड पार्टी इंश्योरेंस करने के लिए वर्तमान में बहुत सारी कंपनियां भारत में मौजूद है। जिनकी एप और वेबसाइट की मदद से आप अपने टू व्हीलर वाहन का बहुत ही आसानी के साथ थर्ड पार्टी इंश्योरेंस करा सकते हैं।
Q : थर्ड पार्टी इंश्योरेंस में क्या-क्या मिलता है ?
Ans :थर्ड पार्टी इंश्योरेंस केवल तीसरे पक्ष के नुकसान को कवर करता है, आपकी बाइक को होने वाली क्षति को कवर नहीं किया जाता है ।
क्या शामिल है :
तीसरे पक्ष के नुकसान
1- आपकी बाइक से उत्पन्न होने वाले किसी तीसरे पक्ष को मृत्यु, चोट या संपत्ति की क्षति।
2- इसमें आपको बाइक मालिक के लिए मृत्यु और विकलांगता कवर भी मिलता हैं।
क्या शामिल नहीं है :
1 – अवैध ड्राइविंग
2 – गैर-आकस्मिक क्षति
3 – टायर, ट्यूब और इंजन
अन्य पोस्ट पढ़ें
1 – म्यूच्यूअल फंड क्या है , म्यूच्यूअल फंड कैसे काम करता है
2 – आईपीओ क्या है इसे कैसे खरीदे