किकू शारदा का जीवन परिचय | Kiku Sharda Biography

Social Share

किकू शारदा का जीवन परिचय, कॉमेडियन, जन्म, उम्र, हाइट, वजन, परिवार, वाइफ, बच्चे, नेटवर्थ ,सैलरी [Kiku Sharda Biography] (Comedian, Birth, Place of Birth, Age, Height, Weight, Family, Wife, Children, Net Worth, Salary)

किकू शारदा एक हास्य अभिनेता हैं। इन्होंने कई फिल्मों ,धारावाहिको में अभिनय किया है । ये ”द कपिल शर्मा ” शो में बंपर नामक एक किरदार से बहुत ही प्रसिद्ध हुए हैं। लोग इन्हें काफी पसंद करते हैं। कपिल शर्मा शो में कीकू सभी को अपने जोक सुना कर हंसाते हैं। ये राजस्थान के रहने वाले हैं। इनकी पत्नी का नाम प्रियंका है।

कीकू द कपिल शर्मा शो में बच्चा यादव के नाम से बहुत ही फेमस है ,और लोगों को बहुत पसंद आते हैं।

किकू शारदा का जीवन परिचय

kiku sharda
किकू शारदा इमेज क्रेडिट : सोशल मीडिया
नाम (Name) राघवेंद्र शारदा
निकनेम (Nick Name)किकू शारदा (Kiku Sharda)
जन्म (Birth)14 फरवरी 1975
उम्र (Age)48 वर्ष
जन्म स्थान (Birth Place)राजस्थान ,जोधपुर
पेशा (Profession)हास्य कलाकार, अभिनेता
माता (Mother’s Name)रीता शारदा
पिता (Father’s Name)अमरनाथ शारदा
भाई (Brother)अमित, सिद्धार्थ और सुदर्शन शारदा
पत्नी (Wife)प्रियंका शारदा
बच्चे (Children)आर्यन शारदा, शौर्य शारदा
शिक्षा (Education)बीकॉम ,एमबीए
जाति (Caste)मारवाड़ी
लंबाई (Height)5 फुट 4 इंच
वजन (Weight)91 KG
सैलरी (Salary)5 से 7 लाख रूपये प्रति शो
धर्म (Religion)हिंदू
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
फेसबुक (Facebook)यहां क्लिक करें
टि्वटर (Twitter)यहां क्लिक करें

कीकू शारदा का जन्म एवं परिवार (Kiku Sharda Family)

कीकू शारदा का जन्म 14 फरवरी 1975 को राजस्थान के जोधपुर में एक मारवाड़ी परिवार में हुआ। इनके पिता का नाम श्री अमरनाथ शारदा है। इनके तीन भाई हैं ,जिनका नाम अमित, सिद्धार्थ और सुदर्शन शारदा है। किकू शारदा का असली नाम राघवेंद्र शारदा है। इनकी शादी 2003 में प्रियंका शारदा से हुई और इनके दो बच्चे भी हैं। जिनका नाम आर्यन और शौर्य शारदा है।

कीकू शारदा की शिक्षा (Kiku Sharda Education)

कीकू शारदा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा जोधपुर से ही प्राप्त की। उसके बाद कॉमर्स में ग्रेजुएशन करने के लिए ये मुंबई आ गए। मुंबई में इन्होंने नरसी मोजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से अपनी कॉमर्स की डिग्री प्राप्त की। उसके बाद इन्होंने चेतना इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च से MBA एमबीए किया।

कीकू शारदा का करियर (Kiku Sharda Carrer)

इनके परिवार का कोई भी सदस्य इनसे पहले एक्टिंग से नहीं जुड़ा था। लेकिन कीकू ने एक्टिंग में अपना करियर 2001 में आई फिल्म मिट्टी से शुरू किया। 2003 में इनका विवाह भी हो गया। इसके बाद 2003 में डरना जरूरी है फिल्म और एक सीरियल कभी हां कभी ना में कीकू फिर से दिखाई दिए। किकू शारदा ने कई भारतीय फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में अभिनय किया है। इन्होंने कई कॉमेडी शो और टीवी सीरियलों में भी अच्छा प्रदर्शन किया।

2003 में एक शो था हातिम जिससे कीकू पहली बार लोगों की नजर में आए और बच्चों के बीच मशहूर हो गए। वजन ज्यादा और स्वभाव से चुलबुले होने की वजह से इन्हें काफी किरदार के ऑफर मिलने लगे। इनका सबसे लोकप्रिय शो सब टीवी पर आने वाला शो FIR था। यह शो इन्होंने 9 साल तक किया। जिसमें इन्होने मुलायम सिंह गुलगुले का किरदार निभाया।

बाद में अकबर बीरबल कॉमेडी शो में अकबर के किरदार में नजर आए। लेकिन सबसे अधिक प्रसिद्धि इन्हें कॉमेडी नाइट्स विद कपिल से मिली। जिसमें उन्होंने कई अलग-अलग रोल निभाए। इन्होंने 2013 में स्टार प्लस के रियलिटी शो नच बलिए सीजन 6 में भी भाग लिया था। वर्ष 2014 में झलक दिखला जा सीजन 7 में भी हिस्सा ले चुके हैं।

कीकू द्वारा किए गए धारावाहिक और फिल्में

वर्ष धारावाहिक/ फिल्म अभिनय
2016-17एफआईआर मुलायम सिंह गुलगुले
2001मिटटी
2003हातिम होबो
2003डरना मना है
2006फिर हेरा फेरी
2007धमाल
2008रोडसाइड रोमियो
2014अकबर बीरबल अकबर
2020जवानी जानेमन
2020अंग्रेजी मीडियम

पुरस्कार व सम्मान (Kiku Sharda Awards)

वर्षपुरस्कार
2015भारतीय टेली अवॉर्ड्स फॉर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता में सहायक कॉमेडी की भूमिका –
सीरियल ”अकबर बीरबल ” के लिए
2019इंडियन टेलिविजन अकैडमी अवॉर्ड फॉर कॉमिक रोल सर्वश्रेष्ठ अभिनेता –
सीरियल द कपिल शर्मा शो

सोशल मीडिया (Social Media)

FAQ

Q- किकू शारदा कौन है ?

ANS – किकू शारदा एक हास्य अभिनेता हैं , इन्होंने कई टीवी शो के साथ-साथ फिल्मों में भी काम किया, लेकिन इन्हें कपिल शर्मा के शो से बहुत प्रसिद्धि मिली। इस शो में इन्होंने कई तरह के रोल किए जिसमें इनका बच्चा यादव का रोल बहुत पसंद किया गया।

Q- किकू शारदा का जन्म कब और कहां हुआ ?

ANS – जन्म 14 फरवरी 1975 को राजस्थान के जोधपुर में

Q- किकू शारदा की पत्नी का नाम क्या है ?

ANS – प्रियंका शारदा

Q- किकू शारदा की सैलरी कितनी है ?

ANS – 5 से 7 लाख रूपये प्रति शो

Q- किकू शारदा के बच्चों का नाम क्या है ?

ANS – आर्यन शारदा, शौर्य शारदा

अन्य पोस्ट पढ़ें

1 – कॉमेडियन भारती सिंह का जीवन परिचय

2 – हर्ष लिंबाचिया का जीवन परिचय

3 – श्रेयस तलपड़े का जीवन परिचय


Social Share

Leave a Comment

IPL : 2023 रिंकू सिंह ने अपनी बैटिंग से जीता सबका दिल WPL का पहला अर्धशतक बनाया हरमनप्रीत ने अमरजीत की चमकी किस्मत सोनू सूद ने बुलाया मुंबई अश्विन बने भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज भारत की धाकड़ गेंदबाज है रेणुका ठाकुर WPL 2023 : भारतीय महिला क्रिकेटरों पर लगी करोड़ों की बोली T20 में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज की लिस्ट शुभमन गिल ने लगाया शानदार शतक