आयुष बडोनी का जीवन परिचय, क्रिकेटर, उम्र, गृहनगर, पिता, आईपीएल टीम | Ayush Badoni Biography in Hindi

Social Share

आयुष बडोनी का जीवन परिचय, क्रिकेटर, उम्र, गृहनगर, पिता, आईपीएल टीम, गांव, परिवार, जन्म स्थान, आईपीएल ऑक्शन 2022 प्राइस [Ayush Badoni Biography in Hindi] (Cricketer, Age, Hometown, Father, Birth Place, IPL Team, Village, IPL Auction 2022 Price)

आयुष बडोनी एक युवा भारतीय क्रिकेटर हैं। ये मूल रूप से उत्तराखंड के देवप्रयाग प्रखंड के पंचायत क्विली गांव के रहने वाले हैं। इनका जन्म 3 दिसंबर 1999 को हुआ था। वर्तमान में वे दिल्ली में रहते हैं और यही से क्रिकेट भी खेलते हैं।

वर्तमान में वे लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम से आईपीएल (IPL) खेल रहे हैं और अपनी शानदार बल्लेबाजी से चर्चा में हैं। वे इस टीम में बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे हैं , यह उनका पहला आईपीएल है और अब तक उन्होंने अपने प्रदर्शन से बहुत प्रभावित किया है। लखनऊ ने उन्हें 20 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा है।

Screenshot 20220412 212617 01
आयुष बडोनी इमेज क्रेडिट : इंस्टाग्राम

आयुष बडोनी का जीवन परिचय

नाम (Name)आयुष बडोनी (Ayush Badoni)
निक नेम (Nick Name)आयुष (Ayush)
जन्म (Birth)3 दिसंबर 1999
जन्म स्थानदिल्ली, भारत
गृहनगर (Hometown)देव प्रयाग (टिहरी गढ़वाल),
उत्तराखंड
गांव (Village)क्विली गांव, उत्तराखंड
उम्र (Age)23 साल (2023)
पेशा (Profession)क्रिकेटर (Cricketer)
भूमिका(बल्लेबाज)
बैटिंग (Batting)दायें हाथ बल्लेबाज
बॉलिंग (Bowling)दाएं हाथ ऑफ ब्रेक
कोच (Coach)बलराज कुमार
तारिक सिन्हा
घरेलू टीमदिल्ली
वनडे डेब्यूअभी नहीं किया
T20I डेब्यूअभी नहीं किया
टीम (Team)दिल्ली, भारत अंडर-19
आईपीएल टीम
(IPL Team)
लखनऊ सुपर जायंट्स
(Lucknow Super Giants)
आईपीएल डेब्यु
(IPL Debut)
बनाम गुजरात टाइटंस
(28-03-2022)
आईपीएल जर्सी नंबर
(Jersey Number)
#11
कॉलेज (College)श्री वेंकटेश्वर कॉलेज, नई दिल्ली
शिक्षा (Education)ग्रेजुएट
हाइट (Height)5 फिट 6 इंच
वजन (Weight)57 kg
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
धर्म (Religion)हिंदू
राष्ट्रीयताभारतीय (Indian)

आयुष बडोनी परिवार (Ayush Badoni Family)

पिता (Father’s Name)विवेक बडोनी
माता (Mother’s Name)विभा बडोनी
भाई (Brother)प्रत्युष बडोनी
बहन (Sister)
चाचा (Uncle)विनोद बडोनी
गर्लफ्रेंड (Girl friend)

आयुष बडोनी शिक्षा (Ayush Badoni Education)

आयुष ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली के बाराखंभा रोड स्थित मॉडर्न स्कूल में पूरी की। बता दे कि आयुष अपने स्कूली शिक्षा के दौरान से क्रिकेट खेला करते थे। वर्तमान में वे दिल्ली के श्री वेंकटेश्वर कॉलेज से स्नातक कर रहे है ।

करियर (Carrer)

आयुष ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अपना पूरा ध्यान क्रिकेट पर केंद्रित किया और दिल्ली राज्य के लिए खेलने के लिए प्रशिक्षण लेना प्रारम्भ कर दिया । वह दिल्ली में सोनेट क्रिकेट क्लब में शामिल हुए जहां उन्होंने कोच तारिक सिन्हा और देवेंद्र शर्मा से क्रिकेट की बारीकियों को सीखा।

अपनी कड़ी मेहनत के बाद साल 2020 में आयुष को घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेलने का मौका मिला। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और 11 जनवरी 2021 को उन्होंने 20-20 क्रिकेट में दिल्ली के लिए पदार्पण किया।

आयुष भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम का भी हिस्सा है। आयुष ने हाल ही में श्रीलंकाई अंडर-19 टीम के खिलाफ बॉलिंग और बैटिंग से शानदार प्रदर्शन किया । उन्होंने 202 गेंदों पर 185 रन बनाये। साल 2022 में आयुष का चयन आईपीएल के लिए हुआ है। वर्तमान में वह लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम आईपीएल खेल रहे हैं। उन्हें लखनऊ ने 20 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा है।

आयुष बडोनी का आईपीएल करियर (Ayush Badoni IPL Carrer)

आईपीएल 2022 आयुष का पहला आईपीएल है और वे लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम से आईपीएल खेल रहे हैं। उन्होंने अपना पहला आईपीएल मैच 28 मार्च 2022 को गुजरात टाइटंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेला। वे अब तक आईपीएल में 5 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 107 रन बनाए हैं उनका हाईस्ट स्कोर 54 रन का है। जो उन्होंने चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ बनाये थे।

सोशल मीडिया (Social Media)

TwitterClick Here
FacebookClick Here

आयुष बडोनी से जुड़े अन्य तथ्य :

  • आयुष बडोनी का यह पहला आईपीएल है और वे के एल राहुल की कप्तानी में लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम से खेल रहे हैं।
  • आयुष बडोनी को लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 20 लाख बेस प्राइस पर खरीदा है।
  • आयुष का जर्सी नंबर 11 है, वह टीम में बतौर बल्लेबाज की भूमिका में खेल रहे हैं ।
  • इनके पिता का नाम विवेक बडोनी है, जो एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माता है।
  • आयुष की उम्र अभी मात्र 22 साल हैं।

आयुष बडोनी इंस्टाग्राम (Ayush badoni instagram)

FAQ :
Q : आयुष बडोनी कौन हैं ?

Ans : आयुष बडोनी एक युवा भारतीय क्रिकेटर हैं। वह दिल्ली की घरेलू टीम से क्रिकेट खेलते हैं, वर्तमान में वे आईपीएल लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम से खेल रहे हैं।

Q : आयुष बडोनी की उम्र कितनी हैं ?

Ans : 23 साल (2023)

Q : आयुष बडोनी पिता कौन हैं ?

Ans : विवेक बडोनी (डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माता)

Q : आयुष बडोनी आईपीएल 2022 में बेस प्राइस कितना हैं ?

Ans : 20 लाख

Q : आयुष बडोनी की आईपीएल टीम का नाम क्या हैं ?

Ans : लखनऊ सुपर जाइंट्स

Q : आयुष बडोनी कहां के रहने वाले हैं ?

Ans : देव प्रयाग (टिहरी गढ़वाल), उत्तराखंड

अन्य पोस्ट पढ़े :


Social Share

Leave a Comment

IPL : 2023 रिंकू सिंह ने अपनी बैटिंग से जीता सबका दिल WPL का पहला अर्धशतक बनाया हरमनप्रीत ने अमरजीत की चमकी किस्मत सोनू सूद ने बुलाया मुंबई अश्विन बने भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज भारत की धाकड़ गेंदबाज है रेणुका ठाकुर WPL 2023 : भारतीय महिला क्रिकेटरों पर लगी करोड़ों की बोली T20 में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज की लिस्ट शुभमन गिल ने लगाया शानदार शतक