आयुष्मान खुराना का जीवन परिचय | Ayushmann khurrana Biography

Social Share

आयुष्मान खुराना का जीवन परिचय, उम्र, परिवार, पत्नी, बच्चे, फिल्म करियर, पुरस्कार [Ayushmann khurrana Biography] (Birth place, Age, Family, Wife, Children, Film Career, Movies, Awards, instagram)

आयुष्मान खुराना एक भारतीय फिल्म अभिनेता, सिंगर, राइटर और एक टेलीविजन होस्ट है। इन्होंने अपने शुरुआती करियर के दौरान बिग एफएम में एक रेडियो जॉकी के रूप में भी काम किया है। आयुष्मान ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी में एक बॉडीबिल्डर का रोल निभाया है। इस फिल्म में उनके साथ वाणी कपूर नजर आई है। आयुष्मान के एक छोटे भाई भी हैं जिनका नाम अपारशक्ति खुराना है।

Ayushmann khurrana
आयुष्मान खुराना इमेज क्रेडिट : इंस्टाग्राम

आयुष्मान खुराना का व्यक्तिगत परिचय

नाम (Name)आयुष्मान खुराना (Ayushmann khurrana)
जन्म (Birth)14 सितंबर 1984
जन्म स्थान चंडीगढ़ (भारत)
उम्र (Age)38 वर्ष (2022)
माता (Mother Name)अनीता खुराना
पिता (Father Name)पी खुराना
भाई (Brother)अपारशक्ति खुराना
पेशा (Profession)अभिनेता , सिंगर , राइटर ,टेलीविजन होस्ट
कद (Height)1.77 m
वजन (Weight) 70 kg
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित
विवाह वर्ष (Marriage Year)2008
पत्नी (Wife)ताहिरा कश्यप
बच्चे (Children)विराजवीर , वरुष्का
डेब्यू फिल्म (Debut Film)विकी डोनर (Vicky Donor) 2012
धर्म (Religion)हिंदू
जाति (Caste)खत्री
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय

आयुष्मान खुराना का जन्म एवं परिवार (Ayushmann Khurrana Family)

आयुष्मान का जन्म 14 सितंबर 1984 को चंडीगढ़ में हुआ था। इनके पिता का नाम पी खुराना है ,जो पेशे से एक ज्योतिषी और ज्योतिष विषय के लेखक हैं। इनकी माता का नाम अनीता खुराना है जो एक ग्रहणी है। अपारशक्ति खुराना इनके छोटे भाई हैं , जो दंगल फिल्म से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत कर चुके हैं। इससे पहले वे रेडियो मिर्ची 98.3 एफएम रेडियो में RJ रह चुके हैं। आयुष्मान का विवाह वर्ष 2008 में ताहिरा कश्यप के साथ हुआ। जिनसे इनके दो बच्चे हैं। इनके बेटे का नाम विराजवीर और बेटी का नाम वरुष्का है।

आयुष्मान खुराना शिक्षा (Ayushmann Khurrana Education)

आयुष्मान ने अपनी हाईस्कूल की शिक्षा चंडीगढ़ के सेंट जॉन और डीएवी कॉलेज से पढ़ाई की है। इन्होंने अंग्रेजी साहित्य विषय से पढ़ाई की है । इसके अलावा इन्होंने पंजाबी यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन स्टडीज से मास कम्युनिकेशन में मास्टर डिग्री प्राप्त की है।

आयुष्मान खुराना करियर (Ayushmann Khurrana Carrer)

अगर आसमान के करियर की बात की जाए तो, इन्होंने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन से की थी। इन्होंने सबसे पहले मात्र 17 वर्ष की उम्र में चैनल वी के रियलिटी शो पॉप स्टार में सबसे कम उम्र के प्रतियोगी के रूप में काम किया। साल 2004 में इन्होंने एमटीवी पर आने वाले प्रसिद्ध शो रोडीज के दूसरे सीजन में प्रतिभा किया था और विजेता बनकर उभरे।

इनकी पहली जॉब दिल्ली स्थित BIG FM में रेडियो जॉकी के रूप में लगी। इन्होंने टेलीविजन में होस्ट के रूप में कलर्स टीवी के शो इंडियाज गॉट टैलेंट में भी काम किया साथ ही आयुष्मान ने स्टार प्लस के रियलिटी शो म्यूजिक का महा मुकाबला मैं भी एंकर की भूमिका निभाई।

आयुष्मान खुराना का फिल्मी करियर (Ayushmann Khurrana Film Carrer)

वर्ष 2012 में इन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत सुजीत सरकार द्वारा निर्देशित फिल्म विकी डोनर से की थी। इस फिल्म में आयुष्मान का किरदार विककी अरोड़ा का था। अपने करियर की पहली फिल्म में ही आयुष्मान ने अपनी सुरीली आवाज देकर ” पानी दा रंग देख के ” गाना भी गाया ,जो सुपर डुपर हिट हुआ।

इस फिल्म के बाद साल 2013 में इन्होंने नौटंकी साला फिल्म की। इस फिल्म में भी इन्होंने दो गाने गाए साडी गली आजा और तू ही तू

इन फिल्मों के बाद आयुष्मान ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और उन्हें एक के बाद एक फिल्मों के ऑफर आने लगे। इसके बाद इन्होंने बरेली की बर्फी , शुभ मंगल सावधान , मेरी प्यारी बिंदु जैसी फिल्मे की। इन्होंने अपनी फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाए।

साल 2018 में आई फिल्म अंधाधुन में इन्होंने एक अंधे व्यक्ति का रोल निभाया था , जिसे लोगों द्वारा बहुत पसंद किया गया। वर्ष 2019 में आई फिल्म आर्टिकल-15 में इन्होंने एक आईपीएस ऑफिसर का रोल निभाया। उसके बाद साल 2019 में आई फिल्म बाला में इन्होने गंजेपन की समस्या से जूझते हुए व्यक्ति के किरदार को बड़े ही सहज तरीके से निभाया।

आयुष्मान खुराना फिल्म (Ayushmann Khurrana Movies)

वर्ष फिल्म
2012विकी डोनर (Vicky Donor)
2013नौटंकी साला
2014बेवकूफियां
2015दम लगा के हईशा
2015हवाईजादा
2017शुभ मंगल सावधान
2017बरेली की बर्फी
2017मेरी प्यारी बिंदु
2018अंधाधुन
2018बधाई हो
2019ड्रीम गर्ल (Dream Girl)
2019आर्टिकल 15
2019बाला (Bala)
2020शुभ मंगल ज्यादा सावधान
2020गुलाबो सिताबो
2021चंडीगढ़ करे आशिकी

आयुष्मान खुराना की 2022 में आने वाली फिल्में (Ayushmann Khurrana Upcoming Movie 2022)

  • अनेक (Anek)
  • डॉक्टर जी (Doctor G)
  • An Action Hero

किताब (Ayushmann Khurrana Books)

आयुष्मान फिल्मों के साथ-साथ लिखने का भी शौक रखते हैं उन्होंने अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप के साथ मिलकर अपनी आत्मकथा क्रैकिंग द कोड : माय जर्नी टू बॉलीवुड लिखी है।

पुरस्कार (Ayushmann Khurrana Awards)

आयुष्मान ने कॉलेज के समय में कई सारे अवार्ड जीते , क्योंकि यह नुक्कड़ नाटकों में भी अभिनय किया करते थे। इन्हें नेशनल कॉलेज फेस्टिवल जैसे मूड इंडिगो बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस पिलानी और शिमला में कई पुरस्कार दिए गए। इसके अलावा धर्मवीर भारती अंधा युग में अश्वत्थामा की भूमिका निभाने के लिए इन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया।

  • आईटीए अवार्ड फॉर बेस्ट एंकर 2011
  • भास्कर बॉलीवुड अवॉर्ड्स फॉर मोस्ट ड्रैमेटिक न्यू कमर मेल (2012)
  • बिग स्टार मोस्ट एंटरटेनिंग सॉन्ग पुरस्कार 2012
  • 2012 में ग्लोबल इंडियन म्यूजिक अवॉर्ड फॉर पानी दा रंग सोंग के लिए
  • स्टारडस्ट अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्टर 2013
  • फिल्म फेयर अवार्ड फॉर बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर 2013
  • ज़ी सिनेमा अवार्ड फॉर बेस्ट मेल डेब्यु 2013
  • मिर्ची म्यूजिक अवॉर्ड फॉर क्रिटिक्स चॉइस अपकमिंग लिरिक्सट ऑफ द ईयर 2013
  • फिल्म फेयर अवार्ड फॉर बेस्ट मेल डेब्यु 2013
  • आइफा अवॉर्ड फॉर स्टार ऑफ डेब्यू द ईयर मेल 2013
  • स्क्रीन अवार्ड फॉर बेस्ट मेल डेब्यू 2013
  • ज़ी सिनेमा अवॉर्ड फॉर आउटस्टैंडिंग परफारमेंस 2019
  • वर्ष के सर्वश्रेष्ठ मनोरंजन के लिए ज़ी सिने पुरस्कार 2020
  • फिल्म आर्टिकल 15 और बाला के लिए स्क्रीन अवार्ड फॉर बेस्ट एक्टर का पुरस्कार दिया गया।

आयुष्मान खुराना इंस्टाग्राम (Ayushman Khurana Instagram)
FAQ :
Q : आयुष्मान खुराना की पिता का नाम क्या है ?

Ans : पी खुराना

Q : आयुष्मान खुराना की उम्र कितनी है ?

Ans : 38 वर्ष (2022)

Q : आयुष्मान खुराना के भाई कौन है ?

Ans : अपारशक्ति खुराना

Q : आयुष्मान खुराना की पत्नी का नाम क्या है ?

Ans : ताहिरा कश्यप

अन्य पोस्ट पढ़े :


Social Share

Leave a Comment

IPL : 2023 रिंकू सिंह ने अपनी बैटिंग से जीता सबका दिल WPL का पहला अर्धशतक बनाया हरमनप्रीत ने अमरजीत की चमकी किस्मत सोनू सूद ने बुलाया मुंबई अश्विन बने भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज भारत की धाकड़ गेंदबाज है रेणुका ठाकुर WPL 2023 : भारतीय महिला क्रिकेटरों पर लगी करोड़ों की बोली T20 में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज की लिस्ट शुभमन गिल ने लगाया शानदार शतक