अली फजल का जीवन परिचय, वेब सीरीज, उम्र, हाइट, मूवीज, नेटवर्थ | Ali Fazal Biography in Hindi

Social Share

अली फजल का जीवन परिचय, वेब सीरीज, उम्र, हाइट, मूवीज, नेटवर्थ, टीवी शो, जन्म, परिवार, गर्लफ्रेंड/वाइफ, अवॉर्ड्स, इंस्टाग्राम, वेट, पिता ,हॉलीवुड मूवी [Ali Fazal Biography in Hindi] (Web Series, Age, Height, Movies, Net Worth, TV Shows, Birth, Family, Girlfriend/Wife, Awards, Instagram, Weight, Father, Hollywood Movie)

अली फजल एक भारतीय अभिनेता है। इन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है और कई हॉलीवुड फिल्में भी की हैं। इन्होंने अंग्रेजी फिल्मों में (द अदर एंड ऑफ ए लाइन)और (विक्टोरिया )जैसी अंग्रेजी फिल्में की हैं। ये वेब सीरीज में भी काम कर चुके हैं। इन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू ईडियटस मूवी से किया।

इन्होंने मिर्जापुर सीजन 1 और मिर्जापुर सीजन 2 दोनों वेब सीरीज में काम किया है। उसमें इन्होंने गुड्डू पंडित का रोल निभाया है। जिससे अली काफी फेमस हो गए और लोग इनके दीवाने हैं। मिर्जापुर मूवी से इन्हें काफी पहचान मिली और ये फिल्मी दुनिया में उभर कर आए। ये लखनऊ के रहने वाले हैं और दिखने में काफी स्मार्ट भी है। इनकी गर्लफ्रेंड का नाम रिचा चड्ढा है ,जो एक फेमस एक्टर है।

Ali fazal image
image credit : instagram

अली फजल का जीवन परिचय

नाम (Name )अली फजल (Ali Fazal)
निकनेम (Nick Name)अली (Ali)
जन्म (Born)15 अक्टूबर1986
जन्म स्थान (Birth Place)लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
गृहनगर (Hometown)लखनऊ
उम्र (Age)35 वर्ष
पिता (Father’s Name)मोहम्मद रफीक
माता (Mother’s Name)उजमा सईद
पेशा (Professionअभिनेता , मॉडल
हाइट (Hieght)5 फिट 11 इंच
वजन (Weight)75 KG
शिक्षा (Education)स्नातक (इकोनॉमिक्स )
डेब्यू फिल्म3 idiots
फेमस वेब सीरीज मिर्जापुर
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
गर्लफ्रेंड (Girlfriend/wife)ऋचा चड्ढ़ा
जाति (Caste)फजल
धर्ममुस्लिम
राष्ट्रीयताभारतीय
InstagramClick here

अली फजल का जन्म / परिवार (Ali Fazal Family)

अली फजल का जन्म 15 अक्टूबर 1986 को उत्तर प्रदेश राज्य के लखनऊ में हुआ था। ये एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे थे ,जो इलाहाबाद से है। इनके पिता का नाम मोहम्मद रफीक है ,जो मध्य पूर्व में एक फर्म में काम करते थे और माता का नाम उजमा सईद है। ये अपने माता -पिता के इकलौते बेटे हैं और अपने मां के साथ बड़े हुए हैं। क्योंकि 18 साल की उम्र में इनके माता-पिता का तलाक हो गया था। लेकिन इनके संबंध अपने माता और पिता दोनों से अच्छे थे।

अली फजल की शिक्षा

इन्होंने लखनऊ के लॉ मार्टिनियर कॉलेज और देहरादून (उत्तराखंड) में दून स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की। उसके बाद ये मुंबई गए और सेंट जेवियर कॉलेज से अर्थशास्त्र में स्नातक की पढ़ाई की। जब ये स्कूल में थे तभी ये विभिन्न नाटकों और वाद- विवादों में भाग लिया करते थे। बचपन से ही इनकी रूचि अभिनय करने में थी इसीलिए ये अभिनेता बनना चाहते थे।

अली फजल फिल्मी करियर

अली ने अपने करियर की शुरुआत 2008 में एक अंग्रेजी फिल्म ”द अदर एंड ऑफ द लाइन ”में भूमिका निभाकर की और उसके बाद 2009 में एक और फिल्म ”एक तू मौका ” की। लेकिन वह रिलीज नहीं हुई ,उसी वर्ष उन्होंने फिल्म ” 3 ईडियट्स ” से बॉलीवुड में एंट्री की और इन्हें इनकी भूमिका के लिए काफी सराहा गया। इसके बाद फिल्म ”फुकरे” में कार्य किया। फिर इन्होंने ” फ़ास्ट एंड फ्यूरियस 7”, ”फॉर हियर या टू गो ?” , ” विक्टोरिया और अब्दुल आदि हॉलीवुड की कई बड़ी हिट फिल्मों में काम किया और एक अंतरराष्ट्रीय अभिनेता बने।

उसके बाद इन्होंने कई वेब सीरीज भी करी जिनमें से एक है ”मिर्जापुर ” जिसमें इन्होने गुड्डू पंडित का रोल निभाया है। इस वेब सीरीज से इन्हें काफी प्रसिद्धि मिली और यह अभिनेता के रूप में सामने आए। युवाओं ने इन्हें बहुत पसंद किया और उसके बाद उन्हें कई सारी फिल्मों में काम करने का मौका मिला। इन्होंने फिल्म ” खामोशियां ” में भी अच्छा अभिनय किया था।

अली फजल बॉलीवुड एंड हॉलीवुड मूवीज

(Ali Fazal Bollywood and Hollywood Movies)

वर्ष फिल्म भूमिका
20093इडियटजॉय लोबो
2009एक तो चांससमृद्ध
2011ऑलवेज कभी कभीसमीर
2013बात बन गईकबीर
2013फुकरेजफर
2017फुकरे रिटनसजफर
2015 खामोशियांकबीर
2016हैप्पी भाग जाएगीगुड्डू
2014बॉबी जासूस तसवउर
2014सोनाली केबलरघु पवार
2015फॉर हेयर और टू गोविवेक पंडित
2018हैप्पी फिर भाग जाएगीगुड्डू
2019हाउस अरेस्टकरन
2019प्रस्थानमआयुष बलदेव सिंह
2019मिलन टॉकीजअनु
2021भूत पुलिस
2008the other end of the lineविज
2017Victoria Abdulअब्दुल करीम
2022death on the Nileएंड्रयू
2016लव अफेयर नानावती

अली फजल वेब सीरीज (Web series)

वर्ष वेब सीरीज भूमिका
2018मिर्जापुर सीजन 1गुड्डू पंडित
2020मिर्जापुर सीजन 2 गुड्डू पंडित
2015बैंग बाजा बारातपवन शर्मा
2020फोरबिडन लव
2019माइंड द मल्होत्रास
2021रे RAYरामा नायर

अली फजल की आने वाली फिल्में (Upcoming Movie)

1 – डेथ ऑन द नील – 11 February 2022

2 – तड़का – 2022

अली फजल गर्लफ्रेंड (Ali Fazal Girlfriend)

अली फजल ने फुकरे सीरीज में काम किया। जिसमें उनकी को -एक्टर रिचा चड्डा रही थी। जिनके साथ उनके रिलेशनशिप की जानकारी अली ने स्वयं दी और वे दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बधने वाले हैं। इसलिए ऋचा चड्डा उनकी गर्लफ्रेंड है।

Ali Fazal image 2
image credit : instagram

पुरस्कार/AWARDS

  • 2017 में हैंपटन अंतरराष्ट्रीय फिल्म अवार्ड दिया गया।
  • 2018 में इन्हें वोग ब्यूटी अवार्ड भी मिला था।

FAQ :

Q : अली फजल की उम्र कितनी है ?

Ans : 35 वर्ष

Q : अली फजल की गर्लफ्रेंड /वाइफ कौन है ?

Ans : ऋचा चड्डा

Q : अली फजल के माता और पिता कौन है ?

Ans : पिता – मोहम्मद रफीक ,माता – उजमा सईद हैं।

q : अली फजल की हाइट कितनी है ?

ANS : 5 फिट 11 इंच

Q : अली फजल की नेटवर्थ क्या है ?

ANS : 3 मिलीयन लगभग

अन्य पोस्ट पढ़े :


Social Share

Leave a Comment

IPL : 2023 रिंकू सिंह ने अपनी बैटिंग से जीता सबका दिल WPL का पहला अर्धशतक बनाया हरमनप्रीत ने अमरजीत की चमकी किस्मत सोनू सूद ने बुलाया मुंबई अश्विन बने भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज भारत की धाकड़ गेंदबाज है रेणुका ठाकुर WPL 2023 : भारतीय महिला क्रिकेटरों पर लगी करोड़ों की बोली T20 में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज की लिस्ट शुभमन गिल ने लगाया शानदार शतक