अभिषेक शर्मा का जीवन परिचय, क्रिकेटर, जन्म, उम्र, परिवार, नेटवर्थ | Abhishek Sharma Biography in Hindi

Social Share

अभिषेक शर्मा का जीवन परिचय, क्रिकेटर, जन्म, उम्र, परिवार, नेटवर्थ, वाइफ, फादर, गर्लफ्रेंड, हाइट, मैरिड, करियर, टि्वटर, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन ,आईपीएल करियर, आईपीएल प्राइस 2022 [Abhishek Sharma Biography in Hindi] (Cricketer, Birth, Age, Family, Net Worth, Wife, Father, Girlfriend, Height, Married, Career, Twitter, Instagram, LinkedIn, IPL Career, IPL Price 2022 )

पंजाब के अमृतसर शहर में रहने वाले अभिषेक शर्मा एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं। वे उभरते हुए युवा खिलाड़ी के रूप में प्रसिद्ध है। इनके खेल की खासियत यह है कि यह ऑलराउंडर हैं और बाएं हाथ के गेंदबाज तथा बाएं हाथ से तेज बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। इन्होंने अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2018 की विजेता टीम में अपनी अहम भूमिका निभाई थी।

इनके नाम भारतीय अंडर-19 टीम के सबसे युवा कप्तान होने का रिकॉर्ड दर्ज है। आपको बता दें कि अभिषेक का जन्म 4 सितंबर 2000 को अमृतसर में हुआ था। इनके पिता का नाम राजकुमार शर्मा है, वह भी एक क्रिकेटर रह चुके हैं। इनके पिता ने इन्हें बचपन से ही क्रिकेट की ट्रेनिंग दी, जिस कारण अभिषेक आज इस मुकाम तक पहुंच पाए।

अभिषेक शर्मा का जीवन परिचय

Screenshot 20220503 135609 01 01 01
image credit : instagram
नाम (Name)अभिषेक शर्मा
(Abhishek Sharma)
जन्म (Birth)4 सितंबर 2000
जन्म स्थान
(Birth Place)
अमृतसर, पंजाब
गृहनगर
(Hometown)
अमृतसर, पंजाब
उम्र (Age)21 साल (2022)
पेशा (Profession)क्रिकेटर
हाइट (Hieght)5 फिट 7 इंच
वेट (Weight)65 kg
भूमिका (Role)ऑल राउंडर
बैटिंग (Batting)बाए हाथ बल्लेबाज
बॉलिंग (Bowling)बाएं हाथ धीमी गेंदबाजी
घरेलू टीम (Team)पंजाब (Punjab)
टीम (Team)इंडिया अंडर-19, पंजाब अंडर-16,
पंजाब अंडर-19
आईपीएल टीम
(IPL Team)
दिल्ली डेयरडेविल्स (2018)
सनराइजर्स हैदराबाद (2019-2022)
आईपीएल प्राइस (2022)6.50 Cr
इंडिया अंडर-19 जर्सी नंबर#4
आईपीएल जर्सी नंबर#4
वनडे डेब्यूअभी नहीं किया
T20I डेब्यूअभी नहीं किया
आईपीएल डेब्यू12 मई 2018 बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
कोच (Coach)राजकुमार शर्मा (पिता)
डब्ल्यू वी रमन, राजन गिल
स्कूल (School)दिल्ली पब्लिक स्कूल
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
हॉबी (Hobby)गाने सुनना, ट्रैवलिंग
पसंदीदा क्रिकेटरसचिन तेंदुलकर
धर्म (Religion)हिंदू
राष्ट्रीयताभारतीय
नेटवर्थ (Networth)1.5 मिलियन डॉलर

अभिषेक शर्मा का परिवार (Abhishek Sharma Faimly)

पिता (Father’s Name)राजकुमार शर्मा
माता (Mother’s name)मंजू शर्मा
बहन (Sister)कोमल शर्मा, सानिया शर्मा
भाई (Brother)
गर्लफ्रेंड (Girlfriend)

क्रिकेट करियर (Carrer)

अभिषेक शर्मा बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक रखते थे और अपनी प्रतिभा से इन्होंने सबको तब चौकाया, जब इन्होंने पंजाब की ओर से खेलते हुए विजय मर्चेंट ट्रॉफी 2015-16 के अंडर-16 टीम में सात मैचों की 12 पारियों में 1200 रन बनाए और उन्हीं पारियों में 57 विकेट भी लिए थे। इनके इस बेहतरीन ऑलराउंडर प्रदर्शन से बीसीसीआई द्वारा इन्हें सर्वश्रेष्ठ बॉलर और सर्वश्रेष्ठ बैट्समैन के लिए राज सिंह डोंगर अवार्ड से सम्मानित किया गया था।

अभिषेक पंजाब की टीम से घरेलू मैच खेलते हैं। इन्होंने अपना पहला फर्स्ट क्लास मैच 6 अक्टूबर 2017 में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ धर्मशाला में खेला था। इसके बाद इन्होंने लिस्ट-ए मैच में डेब्यू 25 फरवरी 2017 को विदर्भ के खिलाफ दिल्ली में किया था।

इन्होंने पहली बार वीनू मांकड ट्रॉफी में पंजाब के लिए अंडर-19 डेब्यू पर शतक बनाया था और सुर्खियां बटोरी थी।

अभिषेक शर्मा का आईपीएल करियर (IPL Career of Abhishek Sharma)

Screenshot 20220503 135447 01
image credit : instagram

अभिषेक ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत वर्ष 2018 में की थी। इन्होंने अपना पहला आईपीएल मैच 12 मई 2018 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ दिल्ली में खेला था। इन्हें 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स ने 55 लाख के प्राइस पर खरीदा था। इन्होने अपने डेब्यू मैच में 19 गेंदों में नाबाद 46 रनों की पारी खेली थी।

इसके बाद वर्ष 2019 में अभिषेक हैदराबाद की टीम से जुड़ गए। इन्हें हैदराबाद ने 55 लाख में खरीदा। इसके बाद से यह हैदराबाद की टीम से ही आईपीएल खेल रहे हैं, और वर्ष 2022 में इन्हें हैदराबाद ने इन्हें अपनी टीम में रिटेन करते हुए 6:50 करोड़ मैं अपनी टीम में बनाए रखा।

वर्तमान में अभिषेक आईपीएल में अपने बल्लेबाजी से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और आईपीएल 2022 में इन्होंने अब तक अपनी टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाए हैं।

अभिषेक शर्मा आईपीएल नीलामी (Abhishek Sharma IPL Auction)

वर्ष प्राइसटीम
201855 लाखदिल्ली डेयरडेविल्स
201955 लाखसनराइजर्स हैदराबाद
202055 लाखसनराइजर्स हैदराबाद
202155 लाखसनराइजर्स हैदराबाद
20226.50 करोड़सनराइजर्स हैदराबाद

आंकड़े (Records)

फॉर्मेटमैचरनऔसत
फर्स्ट क्लास 1251628.66
लिस्ट-A3183630.96
आईपीएल3156524.57

सोशल मीडिया (social media)

InstagramClick Here
TwitterClick Here

FAQ :

Q : अभिषेक शर्मा की उम्र (Age ) कितनी है ?

Ans : साल 2022 के अनुसार अभिषेक शर्मा की उम्र 21 वर्ष है।

Q : अभिषेक शर्मा की हाइट कितनी है ?

Ans : 5 फिट 7 इंच

Q : अभिषेक शर्मा 2022 में आईपीएल किस टीम से खेल रहे हैं ?

Ans : सनराइजर्स हैदराबाद

Q : अभिषेक शर्मा के पिता का नाम क्या है ?

Ans : राजकुमार शर्मा

q : अभिषेक शर्मा का आईपीएल 2022 प्राइस कितना है ?

Ans : 6.50 करोड़

अन्य पोस्ट पढ़े :


Social Share

Leave a Comment

IPL : 2023 रिंकू सिंह ने अपनी बैटिंग से जीता सबका दिल WPL का पहला अर्धशतक बनाया हरमनप्रीत ने अमरजीत की चमकी किस्मत सोनू सूद ने बुलाया मुंबई अश्विन बने भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज भारत की धाकड़ गेंदबाज है रेणुका ठाकुर WPL 2023 : भारतीय महिला क्रिकेटरों पर लगी करोड़ों की बोली T20 में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज की लिस्ट शुभमन गिल ने लगाया शानदार शतक