अपारशक्ति खुराना जीवन परिचय | Aparshakti Khurana Biography in Hindi

Social Share

अपारशक्ति खुराना जीवन परिचय, उम्र, जन्म, परिवार, पत्नी, भाई, फिल्मी करियर [Aparshakti Khurana Biography in Hindi] (Anchor, Actor, Radio Jockey, Composer, Age, Movies, Father, Wife, Brother, Latest Movie, Cast, Religion, Education, Height, Weight, Daughter)

अपारशक्ति खुरान चंडीगढ़ के रहने वाले हैं । जो पेशे से एक भारतीय अभिनेता ,टीवी होस्ट ,गायक ,कॉमेडियन ,रेडियो जॉकी भी है। यह भारतीय फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता आयुष्मान खुराना के छोटे भाई हैं। इन्होंने कई गाने कंपोज भी किए हैं और उनके lyrics भी लिखे हैं। इन्होंने सबसे पहले कैमरे का सामना तब किया जब उन्होंने MTv के शो Roadies में ऑडिशन दिया था। अगर इनके बॉलीवुड डेब्यू की बात करें तो इन्होंने 2016 में आमिर खान स्टारर फिल्म दंगल से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की ।

अपारशक्ति खुराना का जीवन परिचय

Aparshakti Khurana
अपारशक्ति खुराना
नाम (Name)अपारशक्ति खुराना
(Aparshakti Khurana)
जन्म (Birth)18 नवंबर1987
जन्म स्थान (Birth Place)चंडीगढ़
उम्र (Age)35 वर्ष (2022)
वर्तमान निवास स्थानमुंबई
हाइट (Height)5 फुट 8 इंच
वजन (Weight)70 kg
माता (Mother Name)पूनम खुराना
पिता (Father Name)पी खुराना
भाई (Brother)आयुष्मान खुराना
पेशा (Profession)भारतीय फिल्म अभिनेता
शिक्षा (Education)स्नातक
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित
विवाह वर्ष (Marriage Year)2014
पत्नी (Wife)आकृति खुराना
बेटी (Daughter)आरजोइ ए खुराना
डेब्यू फिल्म (Debut Film)दंगल (2016)
जाति (Caste)खत्री
धर्म (Religion)हिन्दू
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय

अपारशक्ति खुराना का जन्म एवं परिवार (Aparshakti Khurana Family)

अपारशक्ति का जन्म 18 नवंबर 1987 को चंडीगढ़ में हुआ। इनके पिता पी खुराना है जो पेशे से एक ज्योतिषी और ज्योति विषय के लेखक के साथ ही राजनेता भी हैं । इनकी माता का नाम पूनम पुराना है, जो एक ग्रहणी है। परिवार में इनके बड़े भाई हैं जिनका नाम आयुष्मान खुराना है , जो एक बॉलीवुड के प्रसिद्ध एक्टर हैं। अपारशक्ति की पत्नी का नाम आकृति खुराना है, जो पेशे से एक फाइनेंशियल एनालिस्ट और एक कंसलटेंट है। उनकी एक बेटी है जिसका नाम आरजोइ ए खुराना है।

शिक्षा (Education)

इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हंसराज पब्लिक स्कूल चंडीगढ़ से पूरी करें की और स्नातक की शिक्षा इन्होंने Law विषय से चंडीगढ़ से ही की है। इनकी रूचि पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी थी। इसीलिए यह हरियाणा के अंडर-19 क्रिकेट टीम में कप्तान भी रहे हैं। इन्होंने आईआईएमसी दिल्ली से मास कम्युनिकेशन में डिप्लोमा भी किया है। इन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट से लॉ की ट्रैनिग भी कर चुके है।

करियर (Carrer)

खुराना ने अपने करियर की शुरुआत एक वकील के रूप में की , जो इन्हें बाद में पसंद नहीं आया और इन्होंने रेडियो जॉकी के रूप में अपना करियर शुरू किया । इन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 2016 में आई सुपरहिट फिल्म दंगल से की । जिसमें इन का किरदार ओमकार का था । इस फिल्म से अपार शक्ति को बहुत ज्यादा ख्याति प्राप्त हुई ।

इससे पहले यह एमटीवी के शो रोडीज में भी आ चुके हैं । इन्होंने फिल्म फेयर अवार्ड और अलग-अलग शोज में एंकर की भूमिका बखूबी निभाई है । दंगल फिल्म के बाद इन्हे कई फिल्मों के ऑफर आने लगे। वर्ष 2021 में इन्होंने हेलमेट फिल्म में लीड रोल की भूमिका निभाई।

2017 में आई फिल्म बदरीनाथ की दुल्हनिया मैं इन्होंने काम किया। इसके बाद स्त्री , हैप्पी फिर भाग जाएगी, लुकाछिपी जैसी सुपरहिट फिल्मों में भी इन्होंने सह कलाकार की भूमिका निभाई।

फिल्मों के साथ-साथ इन्होंने कई शोज भी किए। जिनमें सुपर नाइट्स विद ट्यूबलाइट शो को होस्ट किया। स्टार भारत चैनल के धार्मिक म्यूजिकल शो ओम शांति ओम को भी इन्होंने होस्ट किया। इन्होंने वेब सीरीज ये के हुआ ब्रो में रिधिमा पंडित और शमिता शेट्टी के साथ काम किया है।

वूट ऐप में प्रसारित शो BIG BUZZ को खुराना ने होस्ट किया। जिसमें BIG BOSS से बाहर हुए प्रतियोगी अपना अनुभव व्यक्त करते हैं।

अपारशक्ति खुराना फिल्में (Aparshakti Khurana Movies)

वर्ष फिल्म किरदार
2016दंगल (Dangal)ओमकार
2016सात उचक्केkhappe
2017बद्रीनाथ की दुल्हनिया
(Badrinath ki Dulhania)
भूषण
2018राजमा चावलबलजीत सिंह
2018हैप्पी फिर भाग जाएगीअमन सिंह
2018स्त्री (Stree)बिट्टू
2019बाला (Bala)
2019जबरिया जोड़ी
2019कानपुरियेजैतून मिश्रा
2019लुका छुपी अब्बास शेख
2019पति पत्नी और वोफहीम रिजवी
2020स्ट्रीट डांसर 3Dअमरिंदर
2021हेलमेट लकी
2021हम दो हमारे दो
अपारशक्ति खुराना की 2022 में आने वाली फिल्में (Latest Movie)

1 – धोखा

2 – जयेशभाई जोरदार (Jayesh Bhai Jordaar )

टेलीविजन करियर (Aparshakti Khurana Television career)

वर्षशो भूमिका
2014बॉक्स क्रिकेट लीगकॉमेंटेटर
2014पॉपकॉर्न (शॉर्ट फिल्म)
2014You Have Been Warned
(talk show)
2017सुपर नाइट्स विद ट्यूबलाइटहोस्ट
2017ओम शांति ओमहोस्ट
2018कानपुर वाले खुरानाजहोस्ट/ PPRAMOD’S
2018Ace of Space Season One (MTV INDIA SHOW)
2019खतरा खतरा खतराAS A GUEST

अपारशक्ति खुराना वेब सीरीज (Aparshakti Khurana Web Series)

1 – धत तेरी की (2018)

2 – ये के हुआ ब्रो (2017)

म्यूजिक में करियर (Aparshakti Khurana Music Carrer)

1- 2016 में इन्होंने AK VARI SONG को कंपोज किया और लिरिक्स भी लिखें।

2 – 2019 में इन्होंने KURIYENI SONG को कंपोज किया और लिरिक्स भी लिखें।

अवॉर्ड्स (Aparshakti Khurana Awards)
वर्ष अवार्ड
2016फिल्म फेयर अवार्ड फॉर बेस्ट मेल डेब्यूट।
2018फिल्म फेयर अवार्ड फॉर बेस्ट सर्पोटिंग एक्टर।
2018स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स मोस्ट प्रोमाइजिंग न्यूकमर मेल एक्टर ,फॉर दंगल मूवी
201964 वॉ फिल्म फेयर पुरस्कार ,सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता स्त्री मूवी के लिए मनोनीत किया गया।
अपारशक्ति खुराना इंस्टाग्राम (Aparshakti Khurana instagram)

FAQ :

Q : अपारशक्ति खुराना की पिता का नाम क्या है ?

ANS : पी खुराना

Q : अपारशक्ति खुराना की उम्र कितनी है ?

ANS : 34 वर्ष

Q : अपारशक्ति खुराना की पत्नी का नाम क्या है ?

ANS : आकृति खुराना

Q : अपारशक्ति खुराना के भाई का नाम क्या है ?

ANS : आयुष्मान खुराना

अन्य पोस्ट पढ़े :


Social Share

Leave a Comment

IPL : 2023 रिंकू सिंह ने अपनी बैटिंग से जीता सबका दिल WPL का पहला अर्धशतक बनाया हरमनप्रीत ने अमरजीत की चमकी किस्मत सोनू सूद ने बुलाया मुंबई अश्विन बने भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज भारत की धाकड़ गेंदबाज है रेणुका ठाकुर WPL 2023 : भारतीय महिला क्रिकेटरों पर लगी करोड़ों की बोली T20 में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज की लिस्ट शुभमन गिल ने लगाया शानदार शतक