अनन्या पांडे का जीवन परिचय, उम्र, पिता, हाइट, नेटवर्थ, मूवी | Ananya Panday Biography in Hindi

Social Share

अनन्या पांडे का जीवन परिचय, बॉलीवुड अभिनेत्री, उम्र, पिता, हाइट, परिवार, नेटवर्थ, मूवी [Ananya Panday Biography in Hindi](Bollywood Actress, Age, Father, Height, Education, Relationship, Family, Net worth, Movie, Upcoming Movie)

अनन्या पांडे एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं। वे अधिकतर हिंदी फिल्मों में काम करती है। इनका जन्म मुंबई में हुआ, इनके पिता चंकी पांडे एक मशहूर फिल्म अभिनेता है और अभी भी फिल्मो में सक्रीय है।

अनन्या चंकी पांडे की बड़ी बेटी है। अनन्या ने 2019 में बॉलीवुड फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 से अपने फिल्मी करियर की शुरुवात की। इसके बाद से ही अनन्या लगातार फिल्मों में काम कर रही है और एक के बाद एक नई ऊंचाई हासिल कर रही है।

अनन्या पांडे का जीवन परिचय

नाम (Name)अनन्या पांडे (Ananya Panday)
जन्म (Birth)30 अक्टूबर 1998
जन्म स्थान (Birth Place)मुंबई, भारत
गृहनगर (Home Town)मुंबई, महाराष्ट्र
उम्र (Age)23 वर्ष
पेशा (Occupation)फिल्म अभिनेत्री
हाइट (Height)1.7 मी (5 फीट 7 इंच)
वेट (Weight)51 kg
स्कूल (School)धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई
कॉलेज (College)यूनिवर्सिटी आफ साउदर्न केलिफोर्निया, लॉस एंजेलिस (यूएसए)
शैक्षिक योग्यता
(Education Qualification)
ग्रेजुएशन कर रही है
डेब्यु फिल्म (Debut Film)स्टूडेंट ऑफ द ईयर -2 (2019)
हॉबी (Hobby)ट्रैवलिंग, डांसिंग, रीडिंग
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
धर्म (Religion)हिंदू
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय

अनन्या पांडे परिवार (Ananya Panday family)

दादाजी (Grandfather)शरद पांडे
पिता (Father’s Name)चंकी पांडे (अभिनेता)
माता (Mother’s Name)भावना पांडे (कॉस्टयूम डिजाइनर)
चाचा (Uncle)चिक्की पांडे
भाई (Brother)
बहन (Sister)रायसा पांडे
बॉयफ्रेंड (Boyfriend)

फिल्म करियर (Ananya Panday Film Career)

अनन्या ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 2019 में धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 से की थी। इस फिल्म में इनके साथ टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया नजर आए थे। इसके बाद इन्होंने 2019 में ही फिल्म पति पत्नी और वो में काम किया, जिसमें इनके साथ कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर थे। यह फिल्म 1978 में बनी फिल्म पति पत्नी और वो की रिमेक थी, जिसे उस समय बी आर चोपड़ा द्वारा निर्देशित किया गया था।

इस फिल्म से मिली सफलता के बाद इन्होंने वर्ष 2020 में एक्शन फिल्म खाली पीली में काम किया। जिसमें इनके को-स्टार इशान खट्टर थे। साल 2022 में ये दीपिका पादुकोण और सिद्धार्थ चतुर्वेदी अभिनीत रोमांटिक ड्रामा फिल्म गहराइयाँ में नजर आयी। कोरोना महामारी के कारण सिनेमाघरों के बंद होने की वजह से यह फिल्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई।

अनन्या की आने वाली फिल्म LIGER 25 अगस्त को रिलीज होगी, जिसमें इनके साथ विजय देवरकोंडा नजर आएंगे। यह फिल्म करण जोहर की प्रोडक्शन मैं बनने वाली पहली पैन इंडिया फिल्म है। इस फिल्म में विजय ने एक बॉक्सर की भूमिका निभाई है और वही अनन्या उनका लव इंटरेस्ट बनी है। इस फिल्म को पूरी जगन्नाथ ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म तेलुगु और हिंदी भाषा में निर्मित है।

अनन्या पांडे मूवी (Ananya Panday Movie)

वर्ष फिल्मभूमिका
2019स्टूडेंट ऑफ द ईयर -2 श्रेया रंधावा
2019पति पत्नी और वोतपस्या सिंह
2020खाली पीलीपूजा गुर्जर
2022गहराइयांतिआ खन्ना

अनन्या पांडे की आने वाली फिल्म (Ananya Panday Upcoming Movie 2023)

वर्षफिल्मभूमिका
2022लाइगर (तेलुगू, हिंदी भाषा)तान्या
2023खो गए हम कहां

अनन्या पांडे म्यूजिक वीडियो (Music Video)

वर्षवीडियो
2020कूडी नू नचने दे

अनन्या पांडे अवार्ड (Ananya Panday Award)

अनन्या ने 2019 में फ्रेश फेस ऑफ द ईयर का स्क्रीन अवार्ड जीता और साथ ही इन्होने स्टूडेंट ऑफ द ईयर – 2 फिल्म के लिए बेस्ट फीमेल डेब्यू के लिए नॉमिनेट हुई थी। 2020 में इन्होंने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 और पति पत्नी और वो के लिए बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्म फेयर अवार्ड जीता। 2020 में ही इन्होंने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के लिए स्टूडेंट ऑफ द ईयर का आइफा अवार्ड जीता।

अनन्या पांडे नेटवर्थ (Ananya Panday Networth)

इनकी 2022 में नेटवर्थ 4 मिलियन डॉलर है।

अनन्या पांडे सोशल मीडिया (ananya pandey social media)

टि्वटरक्लिक करें

अनन्या पांडे इंस्टाग्राम (ananya pandey Instagram)

FAQ :
Q : अनन्या पांडे की उम्र कितनी है ?

Ans : 23 वर्ष

Q : अनन्या पांडे के पिता कौन हैं ?

Ans : अनन्या के पिता चंकी पांडे एक भारतीय फिल्म अभिनेता है।

Q : अनन्य पांडे की हाइट कितनी है ?

Ans : 5 फीट 7 इंच

Q : अनन्य पांडे की माता कौन है ?

Ans : भावना पांडे

Q : अनन्य पांडे की डेब्यू फिल्म कौन सी है ?

Ans : स्टूडेंट ऑफ द ईयर -2 (2019)

अन्य पोस्ट पढ़े :


Social Share

Leave a Comment

IPL : 2023 रिंकू सिंह ने अपनी बैटिंग से जीता सबका दिल WPL का पहला अर्धशतक बनाया हरमनप्रीत ने अमरजीत की चमकी किस्मत सोनू सूद ने बुलाया मुंबई अश्विन बने भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज भारत की धाकड़ गेंदबाज है रेणुका ठाकुर WPL 2023 : भारतीय महिला क्रिकेटरों पर लगी करोड़ों की बोली T20 में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज की लिस्ट शुभमन गिल ने लगाया शानदार शतक